डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- रमजान मुबारक, व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार की मेजबानी की. उन्होंने सभी को रमजान मुबारक कहकर बधाई दी. हालांकि, मुस्लिम समाज ने इसकी आलोचना की और व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन किया.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में व्हाइट हाउस में पहली बार इफ्तार पार्टी की मेजबानी की. लेकिन ट्रंप की ये इफ्तार पार्टी विवादों से घिर गई. अमेरिका के मुस्लिमों ने इफ्तार पार्टी का विरोध किया.

ट्रंप ने कहा- रमजान मुबारक

जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने व्हाइट हाउस में इफ्तार डिनर की मेजबानी की. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी का इफ्तार डिनर में स्वागत करता हूं. हम इस्लाम के पवित्र महीने का जश्न मना रहे हैं. ये महीना बहुत अच्छा है. दुनिया भर के मुस्लिमों को रमजान मुबारक. हम दुनिया के अच्छे धर्मों का सम्मान करते हैं.  ट्रंप ने चुनाव में हुई जीत के लिए मुस्लिम अमेरिकियों का आभार जताया.

किस बात का हो रहा है विरोध

बता दें, व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी आयोजित करने की परंपरा दो देशक पुरानी है. हालांकि, ट्रंप पर आरोप है कि इस बार अमेरिका के मुस्लिम सांसदों और समुदाय के नेताओं को इसमें आमंत्रित नहीं किया गया. इफ्तार पार्टी में इस बार मुस्लिम देशों के राजदूतों को निमंत्रण दिया गया था.

व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शन

व्हाइट हाउस के बाहर मुस्लिम सिविल राइट्स ग्रुप ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान, विरोध में शामिल हुए एक शख्स ने कहा कि ये डोनाल्ड ट्रंप का पाखंड है. वे एक ओर देश में मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाते हैं तो दूसरी ओर इफ्तार पार्टी की मेजबानी करते हैं.

1996 में बिल क्लिंटन ने शुरू की थी इफ्तार की परंपरा

बता दें, बतौर राष्ट्रपति ट्रंप ने साल 2017 में इफ्तार पार्टी को रद्द कर दिया था. ट्रंप के पहले कार्यकाल में इफ्तार पार्टी का आयोजन नहीं हुआ था. साल 1996 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी के आयोजन की परंपरा शुरू हुई थी. बाद में इस परंपरा को जॉर्ज बुश और बराक ओबामा ने भी जारी रखा. इफ्तार पार्टी में मुस्लिम सांसद, मुस्लिम समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य और मुस्लिम देशों के राजनयिकों को आमंत्रित किया जाता था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com