कानपुर : देवोत्थानी एकादशी वाले दिन 19 नवम्बर को शाम छह बजे एक लाख दीपक सरसैया घाट, परमट घाट, भैरवघाट, मैगजीन घाट, गुप्तार घाट आदि पर जलाये जायेंगे। 18 एवं 19 तारीख को इन घाटों की मूर्तियों को अच्छी तरह से साफ व स्थलीय सफाई कराई जाये। यह बातें मंगलवार को देर शाम मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में देवोत्थानी एकादशी कार्यक्रम सम्पन्न की बैठक में कही। इस दिन घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाय, ताकि जनता को महसूस हो कि उनके नगर में भी स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत कार्य सम्पन्न कराये जा रहे है। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर निगम गंगा आरती, भक्ति संगीत सन्ध्या, घाटों की आदि महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न करायेगी। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि वह ऐसे लोगों की सूची तैयार कर ले जो अपने साथ दीपक भी लायेंगे। चूंकि दीपकों को कम से कम एक घंटे जलना है अतः इस प्रकार के दोने लिये जायें कि वह दीपक से दो-दो अंगुल ऊंचे रहें। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि दीपक जलाने हेतु तेल बाती आदि सभी व्यवस्थायें चाक-चौबंद रहनी चाहिये।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग की व्यवस्था का कार्य पुलिस विभाग करेगा। कार्यक्रम स्थलों पर आर्कषक रंगोली बनाई जाय और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। प्रेस को समुचित सम्मान देने हेतु उनके बैठने की उचित व्यवस्था की जाय तथा सुरक्षा के लिये जल पुलिस, अग्निशमन, गोताखोर हर घाट पर रखे जायें। प्रत्येक घाट पर एक नाव हमेशा सुरक्षा की दृष्टि से तैयार रहनी चाहिये। ड्रोन द्वारा फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी का कार्य कराया जाय, इसके साथ ही फोटोग्राफर्स हर घाट पर रहना चाहिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आप लोग भी अपने परिवार के साथ गंगा आरती में अवश्य आयें।