हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट : भारत के सबसे अमीर लोगों में संपत्ति बढ़ाने में शीर्ष पर गौतम अदाणी

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी संपत्ति बढ़ाने में देश के सबसे अमीर लोगों में शीर्ष पर बने हुए हैं। यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में दी गई।

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में गौतम अदाणी की कुल संपत्ति पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत या एक लाख करोड़ रुपये बढ़कर 8.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इससे अदाणी देश के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के शीर्ष 10 अमीर लोगों की सूची से बाहर हो गए हैं। पिछले साल के मुकाबले उनकी संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये कम होकर 8.6 लाख करोड़ रुपये रह गई है। इसकी वजह उनकी कंपनियों पर बढ़ता हुआ कर्ज है।

हालांकि, संपत्ति में कमी के बाद भी मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं।

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 में 62 वर्षीय गौतम अदाणी भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति और वैश्विक स्तर पर 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी ने अपने करियर की शुरुआत एक कमोडिटी ट्रेडर के रूप में की थी और फिलहाल वह रिन्यूएबल एनर्जी, पोर्ट्स, एयरपोर्ट्स, माइनिंग, पावर जनरेशन, मीडिया और सीमेंट सेक्टर में कारोबार करने वाले अदाणी ग्रुप का नेतृत्व कर रहे हैं।

इस लिस्ट में एचसीएल टेक की रोशनी नादर 3.5 लाख करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं। इसके साथ ही वह भारत की पहली महिला उद्यमी हैं, जिन्होंने दुनिया की शीर्ष 10 अमीर महिलाओं में जगह बनाई है।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के दिलीप सांघवी 2.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी 2.2 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

उनके बाद आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया लिमिटेड के साइरस एस पूनावाला हैं, जिनकी संपत्ति 2 लाख करोड़ रुपये है।

बजाज इंडिया के नीरव बजाज (1.6 लाख करोड़ रुपये) आठवें स्थान पर हैं, इसके बाद आरजे कॉर्प के रवि जयपुरिया और डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दमानी हैं, जिनकी संपत्ति 1.4 लाख करोड़ रुपये है।

‘हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025’ में कुल 71 देशों के 3,442 अरबपतियों को शामिल किया गया है, जो पिछले साल में 3,278 अरबपतियों की तुलना में अधिक है। अरबपतियों की संख्या में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और उनकी कुल संपत्ति में 13 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति हैं, उन्होंने पांच साल की अवधि में चौथी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com