‘लापता लेडीज’ में किरण राव ने आमिर खान को कर दिया था रिजेक्ट, बाद में रवि किशन को मिला रोल, ऑडिशन का वीडियो हुआ वायरल

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir khan) अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘लापता लेडीज’ में रवि किशन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था.

 मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक आमिर के अभिनय का सफर जारी है. अब तक आमिर खान कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वहीं खास बात ये है कि हर फिल्म में आमिर का एक अलग किरदार देखने को मिलता है. बात चाहे उनकी फिल्म ‘गजनी’ की हो ‘दंगल’ की या फिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ की आमिर खान ने हर फिल्म में अपने अलग-अलग लुक और किरदार से अपने फैंस को चौंका दिया है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की ‘लापता लेडीज’ में उन्हें रवि किशन ने रिप्लेस कर दिया था.

आमिर खान का ऑडिशन वीडियो वायरल

दरअसल, हाल ही में आमिर खान के ऑडिशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वाले की वर्दी में बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं उनके सामने टेबल पर ढेर सारा खाना रखा दिख रहा है, जिसे वह खाते हुए अपने डायलॉग्स बोलते और एक्टिंग करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि आमिर खान का ये ऑडिशन वीडियो उनकी पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ का है, जिसने पर्दे पर धमाल मचाल दिया. इस फिल्म ने IIFA 2025 में कई अवॉर्ड जीते. फिल्म में नितांशी गोयल ने फूल कुमारी, प्रतिभा रांटा ने जया और स्पर्श श्रीवास्तव ने दीपक का किरदार निभाया था.

रवि किशन ने किया आमिर को रिप्लेस

वहीं आमिर खान ने इस फिल्म में उस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था, जिसे रवि किशन ने निभाया है. फिल्म में रवि किशन ने श्याम मनोहर नाम के एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी. रवि किशन के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था. यही वजह है कि IIFA में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला.

फैंस बोले- रवि किशन की एक्टिंग थी बेस्ट

हालांकि ये किरदार पहले आमिर खान करने वाले थे, उन्हें यह रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किरण ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था और उनकी जगह ये किरदार रवि किशन को दिया. अब इसके ऑडिशन का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आमिर खान फिल्म का वो सीन रिक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. हालांकि वीडियो में आमिर की एक्टिंग लोगों को पसंद नहीं आई और वो इस बात से खुश हैं कि उन्हें इस रोल के लिए रिजेक्ट कर दिया गया. एक यूजर ने लिखा,’रवि किशन की एक्टिंग के 1% भी करीब नहीं है.’ एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा ‘रवि किशन ने उनसे बहुत बेहतर परफॉर्मेंस दी है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘भगवान का शुक्र है कि उन्हें इस भूमिका के लिए नहीं चुना गया.’

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com