लखनऊ/भदोही। उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘यूपी भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम आधारित उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, जनपद में त्रिदिवसीय विकास मेला के दूसरे दिन का भव्य शुभारंभ वीएनजीआईसी ज्ञानपुर ग्राउंड में उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, भापजा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी द्वारा किया गया। साथ ही सभी विधानसभा, विकास खण्ड एवं नगरीय निकायों में भी शानदार व बेमिसाल मेले का आगाज हुआ।
कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा 3629.82 लाख रुपए की लागत के 32 कार्यों का लोकापर्ण, 9833.25 लाख रुपए की लागत की 60 योजनाओं का शिलान्याश सहित कुल 134 करोड़ रुपए लागत की कुल 92 कार्य, जैविक उत्पाद सीतामढ़ी ब्राण्ड एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की 8 वर्ष की उपलब्धि पुस्तक का विमोचन, विकास पुस्तिका का विमोचन, लगभग 40 विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं पर आधारित विकास प्रदर्शनी, थीम आधारित विचार संगोष्ठी/संवाद सम्मेलन, 08 वर्ष उपलब्धि विशेष एवं महाकुम्भ प्रयागराज-2025 लघु फिल्म का प्रदर्शन, कानून व्यवस्था, महिला सुरक्षा, पुलिस संबंधी विवरणिका का विमोचन, भदोही पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो हेतु सम्बन्धित पुलिस कर्मियो/अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में 500 से अधिक लाभार्थियों को टूल किट, प्रतिकात्मक चेक, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास चाभी आदि का वितरण, 51 बालिकाओं का कन्या पूजा, नववधुओं की गोद भराई, 21 बालिकाओं का जन्मोत्सव, खादी नीति प्रोत्साहन योजनान्तर्गत 12 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। साथ ही उ0प्र0 माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला टूलकिट वितरण के अन्तर्गत निःशुल्क 20 विद्युत चालक चाक, 03 पगमिल मशीन, उ0प्र0 खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 7 दोना मेकिंग मशीन, 10 पॉपकॉन मशीन लाभार्थियों को वितरित कर उनकों स्वरोजगार व स्वावलम्बी बनाया गया। प्रभारी मंत्री जी द्वारा निराश्रित महिला, महिला कर्मियों की सुरक्षा, मिशन शक्ति, महिलाओं के स्वास्थ्य, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओडीओपी, सुरक्षित उद्यमी, समृद्ध व्यापार, स्वनिधि, विषय पर आधारित संगोष्ठी में अपने विचार रखें। साथ ही उन्होंने 131 ट्राईसाईकिल, 10 मोटराईज्ड साईकिल, 03 कान की मशीन, सहित विभिन्न टूलकिट वितरण किये। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के व्यापक प्रभाव का अनुभव किया।
आयोजन स्थल पर जनपद प्रभारी मंत्री को स्कूली छात्राओं ने चंदन टीका लगाकर स्वागत गीत के माध्यम से अभिनन्दन किया, तो वही भारत स्काउट के कैडेटो ने बैण्ड धुन सहित परेड के साथ जनपद प्रभारी मंत्री को मेले का भ्रमण कराते हुए मंच तक स्वागत किया। 40 से अधिक विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले स्टॉल लगाए गए। इन सभी स्टॉलों का जनपद प्रभारी मंत्री सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, भापजा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा व अन्य अतिथियों ने निरीक्षण किया। महोत्सव के दौरान, विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया।
इस मौके पर महाकुंभ पर आधारित एवं प्रदेश की 8 वर्ष की उपलब्धियो पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। विभिन्न स्कूलों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं संस्कृति एं सूचना विभाग के कलाकार रमेश भॅवरा एवं गुलाबचन्द्र विश्वकर्मा सांस्कृतिक दल द्वारा प्रदेश सरकार की उपलब्धियो पर आधारित लोकगीत प्रस्तुत किया गया ।
जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति को धरातल पर साकार करते हुए राज्य सरकार की आठ वर्ष की उपलब्धियों से जोड़कर ‘‘यूपी: भारत का ग्रोथ इंजन’’ की थीम पर कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश बना नंबर वन प्रदेश, आज खुशहाल किसान यूपी की पहचान है। सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश, काम दमदार, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य का उपहार, विकास पथ पर यू0पी0 का रथ, अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस, विरासत के साथ विकास भी, अन्त्योदय से गरीब कल्याण, सबको शिक्षा-उत्तम शिक्षा, पूरे देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि मा0 मोदी-योगी जी अपनी प्राचीन संस्कृति अपनी विरासत को बचाते हुए विकास पथ पर अग्रसर है। इसी का परिणाम है कि मां विन्ध्यवासिनी का डोर का दिव्य व भव्य निर्माण हुआ, महाकुम्भ प्रयागराज-2025 में 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
उन्होंने त्रिदिवसीय विकास कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सरकार के अप्रतिम और उत्कृष्ट आठ वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाए दी। 8 वर्ष के कार्यकाल के दौरान शासन के द्वारा सबका साथ, सबका विकास को चरितार्थ किया गया। महाकुम्भ की सफलता इस बात का द्योतक है कि हम विकास के साथ ही अपनी संस्कृति और परम्परा को सहेज रहे है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोरोना काल में किसानों, गरीबों को निःशुल्क अन्न वितरण किया गया। पात्रों को आवास दिया गया, आज हर गांव हर शहर में विद्युत, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाए मिल रही है। हमारी सरकार जनता के लिए समर्पित है, शासन प्रतिबद्व है कि योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुचें।
प्रभारी मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विगत 8 वर्षों में सेवा, सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि, सनातन एवं संस्कृति की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया, जिससे प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से ऊपर आकर देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बना। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, प्रेरणा एवं आशीर्वाद से तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने से हमारा प्रदेश नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बनकर उभरा है। विगत 8 वर्षों में प्रदेश में सशक्त कानून व्यवस्था, सुशासन एवं पारदर्शी प्रशासन के साथ समृद्ध विरासत एवं विकास के ऐतिहासिक कार्य हुए जो कि भाजपा सरकार की टीम भावना, स्किल और स्पीड का परिणाम है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित एवं जनकल्याण को समर्पित उत्तर प्रदेश सरकार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में भी अग्रणी है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में सुशासन का दौर चल रहा, ऐसा कालखंड बहुत वर्षों बाद आता है। पौराणिक काल में भी एक ऐसा कालखंड आया था, जिसे सुशासन का स्वर्ण काल कहा जाता था। देश की आजादी के बाद से पहली बार जनता का शासन, जनता के लिए स्थापित हुआ है जिसे स्वर्ण काल कहा जा रहा है। डबल इंजन सरकार का मूल मंत्र ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ है। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का दृष्टांत, स्वच्छता से स्वास्थ्य एवं वैभव प्राप्त करने के लिए पूरे देश में मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चल रहा। कहा कि देश-प्रदेश की पूर्व की सरकारों में कई घोटाले और भ्रष्टाचार होने के कारण विकास नहीं हुआ। उन्होंने जनता जनार्दन से अनुरोध किया कि देश एवं प्रदेश में सुशासन की व्यवस्था पूर्णतः बनाए रखें, यह सुशासन बड़ी मुश्किल से आया है। प्रदेश में एक्सप्रेस वे बन रहे, जिससे कम समय में आसानी से लोग आ जा रहे । प्रदेश में 15 करोड़ गरीबों को मुक्त अनाज मिल रहा, पहले यही अनाज सरकारी गोदामों में इतना सड़ जाता था कि इससे पूरे साल बिहार जैसे राज्य की पूरी आबादी को मुक्त भोजन मिल जाता। देशभर में करोड़ों लोगों को पीएम आवास दिया गया। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ जनहित के लिए समर्पित सरकार चल रही है। प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचना हमारी सरकार की प्राथमिकता में है। उन्होंने देश एवं प्रदेश में सुशासन वाली सरकार लाने तथा गौरवशाली समय खण्ड व स्वर्ण काल के लिए भदोही एवं उत्तर प्रदेश की जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक दीनानाथ भाष्कर ने कहा कि आज प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण हो रहे है मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा, सुशासन के साथ ही आस्था, संस्कृति और परम्परा का समावेश रहा। आमजन के चेहरे पर मुस्कान की प्रतिबद्वता के साथ लोककल्याण की योजनाओं को संचालित किया गया। उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह महोत्सव सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण है और जनता के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक भी। उत्तर प्रदेश अब विकसित भारत के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अन्तिम पायदान पर रह रहे व्यक्तियों को भी बिना भेदभाव किये समाज की मुख्य धारा में जोड़कर विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया। पिछले आठ वर्षो में मोदी-योगी की जोड़ी ने सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियॉ अर्जित की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि जनसामान्य को शासन की सभी योजनाओं तक पहुॅचने तथा उन्हें आच्छादित करने हेतु ही यह त्रिदिवसीय मेला पूरे प्रदेश में आयोजित किया गया है। अभी तक 1000 से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न विभाग की विभिन्न योजनाओं में टूलकिट वितरण कर प्रतिकात्मक चेक देकर, विभिन्न प्रमाण पत्र प्रदान कर लाभ पहुॅचाया गया। मेले में एक छत के नीचे सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर आच्छादित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि उ0प्र0 शासन के 8 वर्ष पूर्ण हुए है सेवा, सुरक्षा, सुशासन की अप्रतिम विकास और समरसता के 8 वर्ष में गरीबी उन्मूलन, विकास आदि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। उन्होंने कहा कि जनपद भदोही के सभी विभाग जनमानस के प्रति प्रतिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग, यू0पी0 112 व एंटी रोमियो स्क्वाड के कार्यों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया गया। उन्होंने जनपद के महिला बीट आरक्षियों, साइबर क्राइम थाना, यू0पी0112 में ड्यूटी के दौरान सराहनीय व मानवीय कार्य करने वाले तथा महाकुम्भ वर्ष-2025 में राष्टीय राजमार्ग पर ड्यूटी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले 250 पुलिसकर्मियों के कार्यो व जनपद में सशक्त कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा पुलिस कर्मियों/अधिकारियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुलिस द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी मिशन शक्ति, महिला जागरूकता, यू0पी0 112, फॉयर सर्विस आदि स्टाल व डिस्प्ले बोर्ड का प्रभारी मंत्री द्वारा निरीक्षण कर प्रसंशा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि सुशासन के शानदार बेमिसाल 8 वर्षो में जनपद में कृषि, सिंचाई, समाज कल्याण, पंचायती राज, स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा आदि के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित की गयी है।
प्रभारी मत्री श्री ए.के. शर्मा द्वारा उत्कृष्ण कार्य करने वाली बीसी सखियों, बैक सखियों को सम्मानित किया गया। जनपद में सबसे अधिक निवेश करने वाले, सबसे अधिक जीएसटी जमा करने वाले, मसाला उत्पादन करने वाले, खाद्य प्रसंस्करण, मत्स्य उत्पादन सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमियों का शाल और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। महोत्सव के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया। जिला उद्योग केंद्र द्वारा “एक जनपद, एक उत्पाद“ योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गयी।
बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक का प्रभारी मंत्री ने भूरी भूरी प्रशंसा की और उनको प्यार-दुलार व सम्मान देते हुए उनके साथ फोटो खिचवाया और उन्हें गिफ्ट भी दिया। इस अवसर पर पीएमश्री विद्यालय, कस्तुरबा गॉधी बालिका विद्यालय व बेसिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने बेमिसाल व शानदार प्रस्तुति दी।
27 मार्च को त्रिदिवसीय मेले के अन्तिम दिन भी पूर्ण दिव्यता व भव्यता के साथ ही भदोही में मेला आयोजित होगा। कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारीगण, जनपद के सभी जनपदीय अधिकारी व कर्मचारीगण, भारी संख्या में जनमानस, पत्रकार बन्धु आदि उपस्थित रहे।