यूनुस के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया. पोस्ट में कहा गया कि मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस बुधवार को बांग्लादेश के वक्त के अनुसार, शाम 4.15 बजे चीन के हैनान पहुंचे. बांग्लादेश के चीनी राजदूत मोहम्मद नजमुल इस्लाम और हैनान के उप-गवर्नर ने हैनान के क्यून्गाई बोआओ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
ये है यात्रा का मकसद
बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, यात्रा का मकसद बांग्लादेश और चीन के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने, विशेष रूप से व्यापार करने, निवेश और क्षेत्रीय विकास के क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने को लेकर उच्चस्तरीय चर्चा की जाएगी.
कल जिनपिंग से मिलेंगे यूनुस
बुधवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यात्रा के दौरान, यूनुस 28 मार्च को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय चर्चा की जाएगी. चीन यात्रा के दौरान, दोनों देश कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे.
चीनी दूत ने इसी महीने यूनुस से की थी मुलाकात
बता दें, चीनी राजदूत याओ वेन ने मार्च 2025 की शुरुआत में ढाका में मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की थी. याओ वेन ने कहा था कि मुख्य सलाहकार की चीन की आगामी आधिकारिक यात्रा दो करीबी दोस्तों और भरोमंद दोस्तों के बीच 50 साल पुराने संबंधों में सबसे अहम होगी. यूनुस चीन की यात्रा के दौरान, एशिया इन ए चेंजिंग वर्ल्ड: टुवर्ड्स ए शेयर्ड फ्यूचर विषय पर भाषण देंगे. इस दौरान चीनी के कार्यकारी उप प्रधानमंत्री भी उनके साथ मौजूद होंगे. चीनी राजदूत ने कहा कि विश्व की शीर्ष शैक्षणिक विश्वविद्यालयों में शामिल पेकिंग विश्वविद्यालय प्रोफेसर यूनुस को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा.