शोपियां में पुलिस की छापेमारी जारी, कई घरों की ली जा रही तलाशी

शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) से जुड़े मामलों में बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस की टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं और संदिग्धों के घरों की तलाशी ले रही हैं। जिसके तहत आतंकी गतिविधियों से जुड़े सबूत जुटाए जा रहे हैं।

शोपियां पुलिस के मुताबिक, यह छापेमारी यूएपीए के तहत दर्ज मामलों को लेकर की जा रही है। जांच में कुछ लोगों पर शक है, जिनके ठिकानों पर पुलिस पहुंची है। घरों की तलाशी के दौरान दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य सामान की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि यह कदम इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छापेमारी सुबह के वक्त शुरू हुई और कई इलाकों में एक साथ कार्रवाई की गई। पुलिस ने सुरक्षा के लिए इलाके में अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

अभी तक छापेमारी में क्या मिला, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सारी बातें सामने आएंगी। शोपियां जिला पहले भी आतंकी गतिविधियों को लेकर संवेदनशील रहा है।

यूएपीए के तहत यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ है, जो कथित तौर पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और सहयोग करने की अपील की है। यह छापेमारी कितने दिन तक चलेगी, यह जांच की प्रगति पर निर्भर करेगा।

बता दें कि इससे पहले 18 मार्च को एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के भटिंडी में घुसपैठ से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की थी। जम्मू में 10 स्थानों पर छापेमारी की गई थी। बताया गया था कि पाकिस्तान से भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को भी एनआईए ने छापेमारी की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों समेत कुल 19 स्थानों पर रेड डाली गई। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी, बड़गाम, अनंतनाग और बारामुला जिलों में छापेमारी की गई थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com