दिल्ली में 38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर से

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में 38वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 14 नवम्बर से आयोजित किया जा रहा है। यह मेला 14 से 27 नवम्बर तक चलेगा। इस बार मेले में हिस्सा लेने वालों व्यापारियों की संख्या 800 होगी जबकि हर साल 5000 से 6500 हुआ करती थी। अधिकारियों ने बताया कि प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह मेला केवल 20 प्रतिशत हिस्से में ही लगाया जा रहा है इसलिए ट्रेड फेयर में इस बार एक दिन में करीब 25 हजार लोगों को ही प्रवेश मिल पाने की संभावना है। आमतौर पर यह संख्या 50 हजार से एक लाख तक होती थी। प्रगति मैदान में चल रहे निर्माण कार्य के चलते सीमित संख्या में लोग ही इस मेले में जा सकेंगे।

इस बार मेले की थीम रूरल एंटरप्राइज इन इंडिया रखी गई है। मेले में बिहार राज्य के स्टाल को इसी थीम के अनुरूप बेहद खूबसूरती से सजाया भी गया है। मेले में मात्र 800 एक्जीबिटर्स को स्टॉल दिए गए हैं। बारह (ए) हाल में जहां विभिन्न राज्यों के पावेलियन होंगे वहीं हॉल नम्बर 18 में हर साल की तरह अंतरराष्ट्रीय स्टॉल होंगे। प्रगति मैदान में भीड़ से बचने के लिए लोग मेट्रो स्टेशनों से टिकट ले सकते हैं। इसके लिए आईटीपीओ ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन को छोड़कर अन्य 66 मेट्रो स्टेशनों पर टिकट बेचने की व्यवस्था की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com