बाॅलीवुड में काम न मिलने पर इस स्टारकिड ने अपनी ही मां पर लगाए आरोप, उनके एक्ट्रेस होने से हो रहा नुकसान

बॉलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस के बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा किया है, उन्होंने बताया की उन्हें अपनी मां की वजह से काम नहीं मिल रहा है.

 

लाफ्टर क्वीन अर्चना पूरन सिंह को कौन नहीं जानता. जी हां, उन्होंने लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है, जिसके बाद उन्हें खूब तरक्की मिली. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी कपिल शर्मा के शो मिली है. इस शो की वजह से घर-घर में लोग उन्हें जानते हैं. इसके साथ अर्चना अपने यूट्यूब व्लॉग के जरिए भी लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं. कई बार उनके व्लॉगस में उनके पति परमीत और उनके बेटे भी नजर आते हैं. ऐसे में उनका लेटेस्ट व्लॉग चर्चा में आ गया है. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके बेटे ने इस व्लॉग में ये खुलासा किया है कि उन्होंने कई बार ऑडिशन दिया है, लेकिन उनको हर बार रिजेक्ट कर दिया जाता है.

अर्चना का लेटेस्ट व्लॉग

आपको बता दें कि अर्चाना पूरन सिंह के लेटेस्ट व्लॉग में परमीत सेठी और उनके दोनों बेटे आयुष्मान-आर्यमान भी दिखाई दे रहे हैं. वहीं व्लॉग की शुरुआत परमीत के सवाल से होती है कि ‘तुम दोनों में से गधा कौन है?’ उसके बाद दोनों भाई ट्रोलर्स के कमेंट पढ़ते हैं, जिसमें एकक यूजर ने लिखा, ‘तुम चारों गधे हो’, इसके बाद पिज्जा लेकर आर्यमन काफी खुश हो जाता है, जिसे देखकर अर्चना मजाक करते हुए कहती हैं, अरे इतना एक्साइटेड हो गया.

 100 बार रिजेक्ट हुआ अर्चना का बेटा आर्यमन

वहीं अपनी मां अर्चना पूरन सिंह की इस बात को सुनते ही आर्यमन तुरंत जवाब देते हैं, ’ओवरएक्टिंग! आपसे ही सीखी है और इसलिए 100 ऑडिशन के बाद भी मुझे एक भी रोल नहीं मिला है, मेरे साथ रिवर्स नेपोटिज्म चल रहा है.’ इसके बाद बेटे की इस बात को सुनकर एक्ट्रेस बोलती हैं, ‘ऐसा नहीं है कि तुम्हें रोल नहीं मिल रहे हैं, क्योंकि मैं तुम्हारी मां हूं. तुम जरूर कुछ गलत कर रहे हो, इसलिए रोल नहीं मिल रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com