अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और नए टैरिफ का एलान किया है. जिसका असर दुनियाभर के बाजार में तेल की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. चलिए जानते हैं भारत पर इसका क्या असर होगा?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सस्ता में दोबारा लौटे हैं तब से अलग-अलग देशों पर नए-नए टैरिफ और पाबंदियां लगा रहे हैं. इस बीच सोमवार को ट्रंप ने एक और नए टैरिफ का एलान कर दिया. हालांकि ये टैरिफ उन देशों पर लगाए जाएगा जो वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदते हैं. वेनेजुएला से तेल या गैस खरीदने वाले देशों पर ट्रंप ने अमेरिका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ का एलान किया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ये फैसला अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ रही राजनीतिक और आर्थिक तनातनी के चलते लिया है.