लखनऊ: विश्व जल दिवस के अवसर पर राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश एवं जिला गंगा समिति,लखनऊ द्वारा भव्य कार्यक्रम गोमती नदी के तट पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह और शाम के दो सत्रों में संपन्न हुआ। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण, स्वच्छता एवं गोमती नदी की पवित्रता बनाए रखने के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।
गोमती नदी मनकामेश्वर घाट, पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथियों, स्वयंसेवकों, एनजीओ, एवं आम नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान जल प्रदूषण की चुनौतियों और इसे रोकने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया ।
जल संरक्षण में एक विशेष शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रस्तुतियों के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में जल कलश समारोह का आयोजन किया गया, जो जल संरक्षण के महत्व को दर्शाने वाला एक विशेष कार्यक्रम था। इस दौरान नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया, जिसमें जल प्रदूषण की गंभीरता और इसके समाधान को कलात्मक तरीके से प्रस्तुत किया गया।