अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज में अंतरमहाविद्यालयी ” खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव ( नज़राना ए अवध )” का समापन दिवस

लखनऊ: ” नज़राना–ए–अवध” “खेलकूद एवं सांस्कृतिक उत्सव” के चतुर्थ दिवस में विभिन्न प्रतियोगताओं तथा समापन दिवस का आयोजन किया गया। आज के  समापन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रजनी तिवारी ,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश , प्रोफेसर निशि पांडेय, प्रबंधक/ सचिव, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज, एवं कॉलेज की उपप्राचार्य प्रोफेसर उपमा चतुर्वेदी, कॉलेज डीन प्रोफेसर प्रीति अवस्थी एवं समस्त संकाय सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

आज के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया तदोपरांत महाविद्यालय प्रबंधन/सचिव प्रोफेसर निशि पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती रजनी तिवारी को पौधे एवं उपहार देकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज की भूतपूर्व प्राचार्या प्रोफेसर नैय्यर , नवयुग कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. मंजुला उपाध्याय एवं खून खून जी गर्ल्स पी. जी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो.अंशु केडिया तथा लुआक्टा अध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय को भी पौधे देकर स्वागत किया गया। तदोपरांत महाविद्यालय प्रबंधन/सचिव प्रोफेसर निशि पांडेय द्वारा मुख्य अतिथि का औपचारिक स्वागत किया गया। तदोपरान्त महाविद्यालय छात्रा परिषद अध्यक्ष सुश्री श्रेया मिश्रा द्वारा इस चतुर्थ दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम (नज़राना ए अवध ) की संक्षिप्त रिपोर्ट पढ़ी गई ।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में इस चतुर्थ दिवसीय “खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव” के द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किए हुए छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं विजयी छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। चतुर्थ दिवस में  विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता  जैसे कि टर्न कोट , सोलो सिंगिंग, टिंटेड एक्सिलर, रील मेकिंग, स्ट्रीट फोटोग्राफी, वाद विवाद, फैशन शो  इत्यादि  का आयोजन हुआ।जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। सर्वप्रथम टर्न कोट प्रतियोगिता में  अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज  ने प्रथम, शिया पी जी कॉलेज  ने द्वितीय , एवं आई टी कॉलेज लखनऊ  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में आई. टी. कॉलेज ने प्रथम , अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं जय नारायण मिश्रा पी.जी.कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टिंटेड एक्सिलर प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम , आई.टी. कॉलेज ने द्वितीय एवं  शिया पी.जी. कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रील मेकिंग प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय  ने प्रथम  एवं अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय  स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में  स्ट्रीट फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आई.टी.कॉलेज लखनऊ  ने प्रथम, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं  लखनऊ विश्वविद्यालय  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में वाद विवाद प्रतियोगिता में लखनऊ विश्वविद्यालय  ने प्रथम , नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ ने द्वितीय एवं अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अगली और अंतिम प्रतियोगिता फैशन शो  में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम , शिया पी.जी. कॉलेज लखनऊ ने द्वितीय एवं जय नारायण पी.जी.कॉलेज लखनऊ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

“खेलकूद उत्सव” की सभी प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर समग्र रूप से विजेता कॉलेज की ट्रॉफी अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज को प्राप्त हुई जबकि उपविजेता की ट्रॉफी नवयुग कन्या महाविद्यालय को प्राप्त हुई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर समग्र रूप से विजेता की ट्रॉफी अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज को तथा उपविजेता की ट्रॉफी लखनऊ विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई। ट्रॉफी प्राप्त कर सभी विद्यार्थी तथा प्रतियोगियों के चेहरे खिल उठें। साथ ही आगामी होने वाली प्रयोगिताओं के लिए उत्साह से परिपूर्ण नजर आए। आज की प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र फ़ैशन शो रहा जिसके दौरान दर्शकों में बहुत उत्साह दिखाई दिया । इस चतुर्थ दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाग किए हुए समस्त छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक रूप से सहयोगी रहा होगा। मुख्य अतिथि माननीय श्रीमति रजनी तिवारी जी ने सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उत्साहवर्धन करते हुए इस उत्सव में उनके प्रतिभाग की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। अंत में प्राचार्या प्रो. बीना रॉय द्वारा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय के मार्गनिर्देशन में “नज़राना–ए–अवध” की कार्यप्रभारी प्रो. सुमना वार्ष्णेय, कॉलेज डीन प्रोफेसर प्रीति अवस्थी एवं समस्त क्लब एडवाइजर के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com