इंदौर में हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह 2025 शनिवार को

इंदौर। हिन्दी भाषा के विस्तार के लिए लगातार कार्यरत ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ शनिवार 22 मार्च 2025 को स्थानीय राजेन्द्र माथुर सभागार, इन्दौर प्रेस क्लब में दोपहर 2 बजे से हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित करने जा रहा है।
वर्ष 2025 के हिन्दी गौरव अलंकरण चयन समिति ने सारनाथ निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव व भोपाल से वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शिवकुमार विवेक को हिन्दी गौरव अलंकरण से विभूषित किया जाना तय किया है। समारोह के मुख्यअतिथि सांसद शंकर लालवानी, विशिष्ट अतिथि भारतीय जन संचार संस्थान ,(IIMC), नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी व इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी रहेंगे।

हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह में काव्य साधकों को काव्य गौरव अलंकरण भी प्रदान किया जायेगा, जिनमें पुणे से निधि गुप्ता ‘कशिश’, धौलपुर से अपूर्व माधव झा, चन्देरी से सौरभ जैन ’भयंकर’, रतलाम से प्रवीण अत्रे और गौतमपुरा से पंकज प्रजापत रहेंगे। समारोह का संचालन अखिलेश राव करेंगे।
इस अवसर पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नीना जोशी, राष्ट्रीय सचिव गणतंत्र ओजस्वी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, भावना शर्मा, सपन जैन काकड़ीवाला, प्रेम मंगल सहित मध्यप्रदेश अध्यक्ष अमित मौलिक, जलज व्यास, अतुल तिवारी, आरती जोशी आदि ने शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए समारोह में सभी को आमंत्रित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com