लखनऊ: अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज लखनऊ में अंतर्महाविद्यालयी “खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव ( नजरान ए अवध)” के तृतीय दिवस का शुभारंभ विशिष्ट अतिथियों के आगमन के साथ प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम प्रमुख अतिथि पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि प्राचार्या प्रो. बीना राय, संकाय सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदोपरांत छात्राओं द्वारा गणेश वंदना पर मनमोहक सामूहिक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह जी, जो हिंदी और अवधी की प्रख्यात लेखिका का स्वागत महाविद्यालय प्रबंधक/सचिव प्रोफेसर निशि पांडेय द्वारा पौधा और उपहार देकर किया गया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि के सफल जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतियों के बारे में प्रोफेसर प्रीति अवस्थी द्वारा प्रकाश डाला गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने कला, साहित्य, भारतीय परंपरा एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न प्राचीन एवं नवीन पहलुओं के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किए। जो उपस्थित छात्र–छात्राओं को आवश्यक रूप से जीवनपर्यंत कला एवं साहित्य के क्षेत्र में प्रेरित करेंगे । तदोपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय द्वारा औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव के साथ इस “सांस्कृतिक उत्सव (नजरान ए अवध”) का प्रारंभ हुआ। विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं इस कड़ी में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ज्वैलरी मेकिंग, कविता पाठ, स्टोन पेंटिंग, मोनो एक्टिंग , स्किट, प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में नेशनल पी जी कॉलेज ने प्रथम ,अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तदोपरांत कविता पाठ प्रतियोगिता में नेशनल पी जी कॉलेज ने प्रथम स्थान, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के अगले चरण में मोनो एक्टिंग में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम , नवयुग कन्या महाविद्यालय ने द्वितीय एवं लखनऊ विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्किट प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम एवं आई टी कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में शिया पी जी कॉलेज ने प्रथम , अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने द्वितीय एवं आई टी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टोन पेंटिंग प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने प्रथम , शिया पी जी कॉलेज ने द्वितीय, एवं नेशनल पी जी कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक एवं उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम का सफल आयोजन प्राचार्या प्रोफेसर बीना राय के कुशल मार्ग निर्देशन में कॉलेज डीन प्रोफेसर प्रीति अवस्थी एवं विभिन्न क्लब एडवाइजर के सहयोग से हुआ।