मुझे मेरा काम सबसे ज्यादा खुशी देता है: मिमोह चक्रवर्ती

मुंबई। इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे के मौके पर एक्टर मिमोह चक्रवर्ती ने कहा कि उनके लिए खुशी का कारण उनका काम है। उन्होंने कहा कि इस साल खुश होने की एक और बड़ी वजह उनकी वेब सीरीज खाकी: द बंगाल चैप्टर है, जो इसी दिन रिलीज हो रही है।

एक्टर मिमोह ने कहा, मुझे लगता है यह सबसे खास दिन है, क्योंकि कौन खुश नहीं रहना चाहता है? और मेरे लिए, यह बहुत खास है, क्योंकि इस दिन, मेरा प्रोजेक्ट खाकी: द बंगाल चैप्टर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगा। मैं बेहद खुश हूं।

खुशी उनके लिए क्या है? इस सवाल पर मिमोह बोले, “मेरे लिए खुशी का मतलब है मेरा परिवार, मेरे दोस्त और जिंदगी अपने समग्र रूप में। यह एक खास एहसास है, जिसके लिए हम सभी तरसते हैं।”

उन्होंने कहा, “खुशी छोटी-छोटी बातों में मिलती है। वो किसी का आपके प्रति सद्-व्यवहार हो या फिर किसी की ओर से मिली प्रशंसा हो। मानवता या सद्भाव के ये छोटे-छोटे संकेत ही मेरे लिए खुशी का कारण बनते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, मुझे अपने माता-पिता को स्वस्थ देख कर, अपने भाइयों और बहन की तरक्की देखकर, अपनी पत्नी को अच्छा काम करते देख, अपने सास-ससुर और वो जो मुझसे और मेरे काम से प्यार करते हैं, उन्हें देखकर अच्छा लगता है। मुझे लगता है मैं अपने जीवन से संतुष्ट हूं और इन लोगों को अपने इर्द-गिर्द पाकर बेहद खुश हूं।

वरिष्ठ अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह ने कहा कि काम करना मेरी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। मुझे सेट पर रहना बहुत पसंद है, जहां मेरे कई दोस्त और रिश्तेदार मुझे समझते हैं। उन्होंने कहा कि हर प्रोजेक्ट उन्हें सीखने का एक नया अवसर देता है।

एक्टर ने बताया कि वे वर्तमान में “हॉण्टेड: घोस्ट ऑफ द पास्ट” की शूटिंग में व्यस्त हैं और “खाकी: द बंगाल चैप्टर” के साथ ही अप्रैल और मई में कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी रिलीज होने वाले हैं।

बता दें कि खाकी: द बंगाल चैप्टर सीरीज को नीरज पांडे ने बनाया है। यह एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें जीत, प्रसेनजीत चट्टोपाध्याय, परमब्रत चट्टोपाध्याय और चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर की सीक्वल है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com