नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को लंदन प्रशासन ने 2025 का डिफॉल्टर घोषित किया. वह अब दिवालिया हो चुका है. अगल महीने से उसकी संपत्ति नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का बेटा दिवालिया हो गया है. लंदन प्रशासन ने नवाज शरीफ के बेटे हसन नवाज को वर्ष 2025 का डिफॉल्टर घोषित किया है. उसके खिलाफ अब दिवालिया की कार्रवाई अगले महीने से शुरू की जा सकती है. बता दें, हसन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भतीजा है. वहीं, हसन की बहन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री हैं.