उत्तर प्रदेश में पुलिस का दरोगा एक पूजा कार्यक्रम में लोगों की बेरुखी से इतना खिन्न हो गया कि उसने ताली नहीं बजाने वाले लोगों को चालान काटने की धमकी दे डाली. दरोगा ने लोगों से कहा कि पूजा के दौरान ताली बजाते रहे, वरना चालान कटवाने के लिए तैयार रहें. दरअसल, चालान वाली बात दरोगा ने अवैध लाल बालू की ढुलाई से सम्बंधित मामले में कही थी.
यह मामला बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र स्थित संसार टोला गांव का है, यहां जेपी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज ने गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल लोगों को तालियां बजाने के लिए कहा, साथ ही धमकी दी कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो इस चौकी के अंदर आने वाला पूरा इलाका उनके नियंत्रण में है, वे यूपी-बिहार से सटे गंगा व घाघरा नदी से होने वाली अवैध लाल बालू की ढुलाई बंद करवा देंगे और सबके चालान काट देंगे.
वहीं, दरोगा की इस धमकी पर गांव वालों ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि कई बार इलाके की चौकी पुलिस ने गाँव के ही कई निर्दोष लोगों को फंसाया है. आपको बता दें कि योगी सरकार में वैसे तो पुलिस प्रदेश में अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चा में रही है, मगर यह इस तरह का पहला मामला है, जिसमे दरोगा ने ताली न बजाने पर लोगों को चालान काटने की धमकी दे डाली है.