‘झूठ, फरेब और लालच’, धनश्री-चहल की एलिमनी चर्चा के बीच आरजे महवश ने किया ऐसा पोस्ट

युजवेंद्र चहल की ओर से धनश्री को कितना गुजारा भत्ता मिलेगा ये तय हो चुका है. लेकिन इस बीच चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेड आरजे महवाश का पोस्ट वायरल हो रहा है.

 भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) पिछले काफी समय से अपने तलाक को लेकर चर्चा में बने हुए है. वहीं, अब खबर है कि आज यानी (20 मार्च) को फैमिली कोर्ट में दोनों के रिश्ते पर फैसला होना है. वहीं, दोनों की एलिमनी को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है. चहल की ओर से धनश्री को कितना गुजारा भत्ता मिलेगा ये तय हो चुका है. लेकिन इस बीच युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेड आरजे महवाश (RJ Mahvash) का पोस्ट भी वायरल हो रहा है.

आरजे महवश का पोस्ट वायरल

दरअसल, इन तमाम तरह की खबरों के बीच आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज (RJ Mahvash Post) शेयर कीं. जिसमें वे व्हाइट टी-शर्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक बेल्ट और हाई पोनीटेल बनाई है. लेकिन जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था हसीना का कैप्शन. उन्होंने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘झूठ, लालच और फरेब से परे हैं, खुदा का शुक्र आईने आज भी खड़े हैं’. वहीं, उनके इस पोस्ट के अपलोड होते ही चहल ने इसे लाइक किया तो लोग तरह-तरह का मजाक उड़ाने लगे. वहीं, इसे पोस्ट को लोग धनश्री की एलिमनी से जोड़कर देख रहे हैं.

कितनी एलिमनी देंगे युजवेंद्र चहल?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 5 फरवरी को तलाक की अर्जी दी थी, जिसे लेकर 20 मार्च को फैसला होना है. दोनों ने ही शादी बचाने के लिए 6 महीने के कूलिंग ऑफ पीरियड को लेने से इनकार कर दिया था. इस बीच अब एलिमनी की चर्चा होने लगी है. पहले खबर आ रही थी कि चहल धनश्री को एलिमनी (Dhanashree Verma Alimony) में 60 करोड़ रुपये देने वाले हैं. लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. जस्टिस माधव जामदार के मुताबिक, चहल और धनश्री के बीच एलिमनी को लेकर मध्यस्थता के बाद सहमति हुई. जिसके तहत, चहल को धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये का भुगतान करना था. फैमिली कोर्ट में बताया गया कि क्रिकेटर 2.37 करोड़ रुपये पहले ही चुका दिए हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com