बॉलीवुड इंडस्ट्री में लेडी बच्चन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन अपने स्टेटमेंट्स के बारे में काफी ज्यादा मशहूर है, अब फिर एक बार सुर्खियों में छा गई हैं.
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया बच्चन, जिन्होंने कई आइकोनिक फिल्मों में अपने अनूठे प्रदर्शन और परफेक्ट स्क्रीन टाइमिंग के दम पर काफी ज्यादा शोहरत बटोरी थी, जिसमें उनकी नामचीन फिल्में शामिल हैं जैसे, ‘शोले’, ‘सिलसिला’, ‘गुड्डी’, ‘जंजीर’, ‘अभिमान’, ‘मिली’, ‘कोशिश’ और ‘बावर्ची’.
जया ने की सेलिब्रिटीज और पॉलिटिशियन की तुलना
एक इंटरव्यू में बात करते हुए जया बच्चन ने बताया कि एक पॉलिटिशियन से ज्यादा मशहूर एक अभिनेता होता है, जिसकी प्रतिभा का वो अपने प्रचार के लिए खुलकर इस्तेमाल करते हैं. जया ने कहा ‘अभिनेता भी आकांक्षाओं वाले इंसान होते हैं और शायद एक अभिनेता के तौर पर सफलता हासिल करने के बाद आप लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं, लेकिन जब आप किसी फिल्म अभिनेता का इस्तेमाल करते हैं आपको देखने चार आदमी भी नहीं आएंगे जब तक कि आप एक मशहूर इंसान ना हो, इसी जगह पर अगर कोई फिल्म अभिनेता, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो, आकर खड़ा होगा तो उसे देखने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो ही जाएगी.
अपनी बात पूरी करते हुए जया ने कहा ‘ जनता आपको वोट दें या नहीं, ये जनता पर निर्भर करता है, लेकिन वो आपको देखने जरूर आएंगे, लेकिन राजनीति से जुड़े लोग चाहते हैं कि भीड़ आए और उन्हें सुने, लेकिन पहले उन्हें आपको देखने आना होगा और आपकी लोकप्रियता आंकने के बाद ही वो आपको सुन सकते हैं.
इसके बाद जया बच्चन से जब पूछा गया कि उनके अनुसार कौन सा पॉलिटिशियन ऐसा है जो पॉपुलैरिटी के मायनों में सेलिब्रिटीज के करीब आता है, जिस पर जया ने कहा ‘जब तक आपका नाम नरेंद्र मोदी ना हो तब तक आप भूल जाएं कि आपकी लोकप्रियता लोगों के बीच बनी हुई है.’
जया बच्चन के बारे में
काम के मामले में अगर बात करें तो जया बच्चन इस वक्त पूरी तरह से सत्ता के गलियारों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतर चुकी हैं, हालांकि, उन्होनें अभी तक बॉलीवुड में पूरी तरह से संन्यास नहीं लिया है, इस साल 2025 में जया बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग में शामिल होंगी जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गाबी लीड रोल्स में दिखाई देंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है, जिन्होंने ‘सुपर 30’, ‘क्वीन’ और ‘शैतान’ जैसी कल्ट फिल्में बनाई है.
ये भी पढ़ें: