राशा-खुशी से खूबसूरती में कम नहीं हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी, डेब्यू Video में सादगी से जीता लोगों का दिल

पंकज त्रिपाठी की बेटी डेब्यू करते ही छा गई हैं. वहीं, अब उन्हें बाकी स्टार किड्स से कंपेयर किया जा रहा है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी स्टार किड की एंट्री होने वाली होती है, तो चारों ओर बस उसकी ही चर्चा होने लग जाती है. हर किसी कि नजह बस उस पर ही टिक जाती हैं, ना सिर्फ लुक्स बल्कि दूसरे स्टार किड्स से कंपेयर भी किया जाने लग जाता है. कुछ दिनों पहले पंकज त्रिपाठी की बेटी आशी (Aashi Tripathi) ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो ‘रंग डारो’ के साथ डेब्यू किया था. जिसके बाद से ही लोग उनकी सादगी पर फिदा हो गए हैं. वहीं, अब उन्हें बाकी स्टार किड्स से कंपेयर किया जा रहा है.

डेब्यू म्यूजिक वीडियो में छाई आशी

आशी त्रिपाठी के नए गाने का नाम ‘रंग डारो’ है, जो एक सॉफ्ट, रोमांटिक गाना है. ये गाना  प्यार और कला के सार को खूबसूरती से दिखाता है. इसे मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण ने गाया है. वहीं, गाने में आशी त्रिपाठी की सादगी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. उनका लुक की भी काफी तारीफ की जा रही है. ऑफवाइट कलर की साड़ी में आशी बेहद खूबसूरत लग रही है. उन्होंने इसके साथ हैवी इयरिंग्स पहने है और माथे में बिंदी लगाई है. वहीं, आंखों में लगा काजल और नोज पिन उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. आशी के एक्सप्रेसेंस भी काफी अच्छे लग रहे हैं.

लोग कर रहे बॉलीवुड में जाने की मांग

आशी त्रिपाठी का अंदाज फैंस को इतना ज्यादा पसंद आ रहा है कि लोग उन्हें दूसरे स्टार किड्स से कंपेयर कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि वो किसी से भी कम नहीं है और उन्हें बॉलीवुड में जरूर जाना चाहिए. कोई उनकी सादगी तो कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करता नहीं थक रहा. बता दें, आशी इंडस्ट्री की लाइमलाइट से दूर रहती हैं और कम ही स्पॉट की जाती है. आशी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, ऐसे में उनकी तस्वीरें मां मृदुला त्रिपाठी शेयर करती रहती हैं. वहीं, अपनी बेटी के डेब्यू म्यूजिक से पंकज त्रिपाठी भी काफी खुश हैं. एक्टर ने इस पल को खास बताया और ये कहा कि वो  बेटी के आगे के सफर को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com