आज हम एक ऐसे एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जो करीब 50 सालों से फिल्मों में काम कर रहे है, लेकिन वह गुमनामी में चले गए. यहां तक कि गूगल पर भी उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
बॉलीवुड फिल्मों में लीड रोल निभाने वाले एक्टर्स का नाम हमेशा ही पहले लिया जाता है. लेकिन कई कलाकार ऐसे भी होते हैं, जो सपोर्टिंग रोल में नजर आते हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से छाप छोड़कर जाते हैं. कुछ को तो स्टारडम मिल जाता है, लेकिन कुछ कड़ी मेहनत के बाद भी पहचान नहीं बना पाते. दमदार एक्टिंग करने के बाद इन कलाकारों को अच्छे रोल नहीं मिल पाते. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जो करीब 50 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन अब उनका नाम गुमनामी में चला गया. यहां तक कि गूगल पर भी उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.