हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस-एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने अपनी दूसरे धर्म में शादी और अपनी बेटी राबिया पर कई बातें शेयर की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस-एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले चुनिंदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं, जो आए दिन अपने किसी ना किसी स्टेटमेंट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने अपनी शादी को लेकर कई सारी बातें शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी राबिया की तामील को लेकर भी कई बातों का खुलासा किया है.
‘बच्चों को संस्कृति से परिचित कराना है जरूरी’
एक इंटरव्यू के दौरान, स्वरा ने विभिन्न संस्कृतियों और धर्मों पर अपने विश्वास के बारे में बात की जिसमें उन्होनें अपनी बेटी राबिया को भी शामिल किया हुआ है, स्वरा ने कहा, “जब मैं बच्ची थी, तो मैं खाना नहीं खाती थी, इसलिए मेरे पिता रामायण और महाभारत की कहानियां सुनाते थे, तब वो मुझे खाना खाने के लिए कहते थे, और कहानी के किसी इंटरेस्टिंग पार्ट से पहले, या फिर मुझे कहानी का अंत बताने से पहले अपनी प्लेट में मौजूद सब कुछ खत्म करने के लिए कहते थे, उनके मुताबिक ये बच्चों को संस्कृति से परिचित कराने का एक सुंदर और सहज तरीका है.’
आगे बात करते हुए राबिया की पेरेंटिंग के जरिए सभी धर्मों से उसे रूबरू कराने के अपने फैसले पर स्वरा ने कहा, ‘मैं किसी भी चीज़ में अविश्वास नहीं करती, अब जब हमारी बेटी, राबिया, पैदा हुई है, तो मैं फहाद से कहती रहती हूं, ‘चलो उस पर सभी धर्मों और संस्कृतियों से जुड़े अनुष्ठान करते हैं ताकि वह सुरक्षित रहे.’
‘हमने उसके लिए हर तरफ से सभी अनुष्ठान किए, और फिर मैंने सोचा, कि क्या और भी किसी धर्म से सम्बंधित पूजा है जिसके बारे में मुझे पता ना हो, क्योंकि, जब राबिया खांसती है या अस्वस्थ होती है, तो मैं फहाद से हर मुमकिन उपाय करने के लिए कहती हूं, ताकि हमारी बच्ची हमेशा स्वस्थ और सुरक्षित रह सके.’
स्वरा भास्कर के बारे में
स्वरा ने फरवरी 2023 में राजनेता फहाद अहमद से शादी की थी, जिसके बाद उसी साल सितंबर में दोनों ने अपनी बेटी राबिया का स्वागत किया था. फहाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में जाने से पहले समाजवादी पार्टी के सदस्य थे.