गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा बेहद हैंडसम दिखते हैं. अब हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
गोविंदा (Govinda) बाॅलीवुड के हीरो नंबर वन कहलाते हैं. एक्टर अपनी कॉमिक टाइमिंग के अलावा अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं. गोविंदा अब फिल्मों में ज्यादा भले ही एक्टिव न हों, लेकिन वो अकसर किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं. अभी हाल ही में वह पत्नी सुनिता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे. इसी बीच अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा ने अपने लुक्स और स्टाइल से लोगों का खूब ध्यान खींचा. यशवर्धन आहूजा कगा एक वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनका हैंडसम लुक देखकर लोग उनकी तुलना बाॅलीवुड के दो सुपरस्टार से करते नजर आ रहे हैं.
राशा के बर्थडे में छाए यशवर्धन
दरअसल, बीती रात रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी राशा ने बड़े ही ग्रैंड अंदाज में अपना 20वां बर्थडे मनाया है. इस साल आज़ाद से डेब्यू करने वाली स्टार किड ने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के लिए ब्लैक थीम वाली बर्थडे पार्टी रखी, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए. इस पार्टी में करण जौहर से लेकर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, तमन्ना भाटिया, वीर पहाड़िया, इब्राहिम अली खान समेत कई स्टार्स शामिल हुए. वहीं गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा भी पार्टी का हिस्सा बने और पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए, जिसका एक वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है.
लोगों ने की यशवर्धन की ऋतिक-रणबीर से तुलना
सामने आए वीडियो में यशवर्धन आहूजा ब्लैक कलर की लेदर जैकेट ब्लैक जींस औरह अंदर ब्लैक एंड व्हाइट शर्ट पहने काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. इस लुक को पूरा करने के लिए यशवर्धन आहूजा ने ब्लैक फ्रेम वाली चश्मा कैरी की थी, जो उनके लुक का और ज्यादा हैंडसम बना रहा था. यशवर्धन आहूजा के इस लुक से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. लोग यशवर्धन आहूजा के इस लुक को देखने के बाद उनकी तुलना ऋतिक रोशन और रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार्स से करते आ रहे हैं.
जल्द करेंगे बाॅलीवुड में डेब्यू
बता दें कि यशवर्धन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां आप उनकी एक से बढ़कर एक डैशिंग तस्वीरें देख सकते हैं. वैसे तो लंबे सम से ऐसी चर्चा है कि यशवर्धन जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करेंगे. हालांकि यशवर्धन कैमरे पर आने से पहले कैमरे के पीछे की सारी बारीकियां सीखना चाहते हैं. फिलहाल यशवर्धन एक्टिंग और डांसिंग की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं.