बॉलीवुड की उभरती हुई स्टारकिड राशा थडानी ने हाल ही में अपना 20वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट किया था, जिसकी वीडियोज धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर सर्क्युलेट हो रही है.
राशा और रवीना ने लगाए जबरदस्त ठुमके
राशा थडानी ने एक बार फिर अपने पहले से ही चार्टबस्टर हिट गाने ‘उई अम्मा’ पर डांस करके पार्टी में चार चांद लगा दिए जिसमें इस बार उनकी मां भी शामिल थी, वायरल वीडियो में दोनों अपने किलर अंदाज और मूव्स के जरिए पार्टी का जबरदस्त माहौल बना रहे थे, दोनों ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें दोनों मां बेटी बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
तमन्ना भाटिया, इब्राहिम, वीर भी हुए पार्टी में शामिल
सोशल मीडिया पर राशा की शानदार पार्टी के कई विसुअल्स वायरल हो रहे हैं जिसमे एक्ट्रेस केक काटती हुई नजर आ रही हैं. इसके साथ ही स्काई फाॅर्स के अभिनेता वीर पहारिया भी पार्टी में नजर आए, जो बर्थडे गर्ल की ‘उई अम्मा’ पोस्टर वाली टी-शर्ट पहनकर राशा की पार्टी में शामिल हुए थे. उनके साथ सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और तमन्ना भाटिया भी पार्टी में एन्जॉय करती नजर आ रही थीं.
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे अपने रिएक्शन
राशा की बर्थडे पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, बहुत से फैंस ने बर्थडे गर्ल पर अपना ढेर सारा प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा ‘सबसे टैलेंटेड स्टारकिड को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘आपका करियर बहुत ब्राइट है राशा, जल्द ही एक नई फिल्म के साथ बड़े परदे पर आइए.’
दूसरी तरफ, कई लोग रवीना की एवरग्रीन ब्यूटी और चार्म से हैरान रह गए. एक इंटरनेट यूजर ने कहा, ‘रवीना उनकी बहन की तरह दिख रही हैं.’ जबकि दूसरे प्रशंसक ने कहा, ‘रवीना अभी भी कमाल की दिखती हैं’ एक सोशल मीडिया यूजर ने यहां तक दावा किया, ‘बेटी से खूबसूरत मम्मी लग रही हैं.’
राशा के डेब्यू के बारे में
फिल्म की कहानी प्रे-इंडिपेंडेंस एरा को दर्शाती है जिसमें एक गांव के लड़के की कहानी को देश की आजादी का असल मकसद पहचानने के लिए प्रेरित करने को लेकर स्टोरीलाइन के जरिए दिखाया गया है. फिल्म में राशा थडानी, आमान देवगन और अजय देवगन के साथ डायना पेंटी, पियूष मिश्रा, मोहित मालिक और नताशा रस्तोगी ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसे अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया था, ये फिल्म इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल है.