श्रद्धा कपूर से वरुण धवन तक, जानिए आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सितारें करेंगे परफॉर्म

आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स भी चार चांद लगाने वाले हैं. कुछ सितारे अपने डांस तो सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे.

 इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में खिलाड़ी ही नहीं बल्कि  बॉलीवुड स्टार्स भी चार चांद लगाने वाले हैं. कुछ सितारे अपने डांस तो सिंगर्स अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आएंगे. चलिए जानते हैं, परफॉर्म करने वाले कलाकारों में किस-किसका नाम शामिल है.

श्रद्धा-वरुण की धमाकेदार परफॉर्मेंस

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और वरुण धवन (Varun Dhawan) आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में दमदार परफॉर्मेंस करते नजर आने वाले हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद है और ये दोनों फिल्म एबीसीडी में अपना डांस दिखा चुका है. दोनों को लंबे समय के बाद एक साथ डांस करते हुए देखा जाएगा. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) का नाम भी सामने आ रहा है, हसीना अपने डांस मूव्स और हॉटनेस का तड़का लगाएंगी. हालांकि आईपीएल की तरफ से आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि  नहीं की गई है.

 

ये सिंगर्स भी आएंगे नजर

बॉलीवुड स्टार्स के अलावा सिंगर्स भी  आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अपनी आवाज का जादू चलाएंगे. ‘चिकनी चमेली’, ‘जालिमा’ जैसे गानों से लोगों को दीवाना बनाने वाली मशहूर सिंगर श्रेया घोषाल का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा सिंगर अरिजीत सिंह भी ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएंगे.सिंगर  श्रद्धा और वरुण के साथ परफॉर्म करते दिखेंगे. वहीं, पंजाबी सिंगर करण औजला भी सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगे. सिंगर दिशा पटानी के साथ स्टेज पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर 22 मार्च को की जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com