जम्मू-कश्मीर पुलिस ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में एक स्टार समेत सात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानिए पूरा माजरा.
स्टारकिड्स के फेवरेट ओरहान अवत्रमणि उर्फ ओरी अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. ओरी वो शख्स हैं, जो एक्टर न होकर भी अपने स्टाइल और अपने लुक्स की वजह से छाए रहते हैं. अपने अलग अंदाज से वह हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. यही वजह है कि ओरी के बिना बाॅलीवुड की पार्टीज अधूरी लगती है. हालांकि इस वक्त ओरी को लेकर एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है, जिसकी वजह से हंगामा मच गया है.
दरअसल, ओरी हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन उन्होंने वहां गलती से एक ऐसा कांड कर बैठे, जिसके बाद अब उनके अरेस्ट होने की नौबत आ गई है. ओरी इस मुसीबत में अपने खुद के एक पोस्ट की वजह से फंसे हैं. ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर की है, उसमें वह कटरा के एक होटल में शराब पीते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी पार्टी करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शराब टेबल पर रखे हुई दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि कटरा में शराब और मीट के सेवन उसकी बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में ओरी के वहां शराब पीने को लेकर बवाल मच गया है.
क्या बोले एसपी?
ओरी के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. जिसके बाद उनके खिलाफ कटरा पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं उसके साथ आठ और लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इतना ही नहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रियासी जिले के एसपी ने यह साफ कह दिया है कि बॉलीवुड स्टार को जल्द ही अरेस्ट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कटरा, एसडीपीओ कटरा और एसएचओ कटरा की देखरेख में टीम का गठन किया गया था, ताकि उन अपराधियों पर नजर रखी जा सके, जिन्होंने देश के नियमों का उल्लंघन किया और आस्था से जुड़े लोगों की भावनाओं का अनादर किया.