बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सेना के काफिले पर अटैक किया है. इसमें 90 सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है. यह काफिला क्वेटा से ताफ्तान की ओर जा रहा था.
पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान लिब्रेरशन आर्मी ने बड़ा हमला किया है. बीएलए (BLA) के अनुसार, मजीद ब्रिगेड ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर फिदायानी अटैक किया. इसमें बीएलए के फतेह दस्ते ने हमला किया. मरने वाले पाकिस्तानी सैनिकों की कुल संख्या 90 पहुंच गई. इस काफिले में सात बसे थीं. ये बसें क्वेटा से ताफ़्तान की ओर जा रही थीं. इस दौरान बलूचिस्तान के नोशकी में आरसीडी हाईवे को निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के काफिले पर इस फिदायीन हमले के बाद राहत कार्य के लिए तीन पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर नोशकी भेजे गए हैं. इस दौरान अस्पताल में आपातकाल का ऐलान किया गया है. इस दौरान एंबुलेंस घटनास्थल के आसपास लगातार दौड़ रही हैं.