Donald Trump ने यमन में कराई एयरस्ट्राइक, हूति विद्रोहियों पर ताबड़तोड़ हमले, 19 की मौत

अमेरिका ने यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सैन्य एक्शन लिया है. ट्रंप 2.0 प्रशासन ने आगे भी ऐसी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर यमन के हूति विद्रोहियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इस सैन्य हमले में कम से से कम 19 लोगों की मौत हो गई. वहीं दर्जनों घायल हो गए. इस बीच ट्रंप ने चेताया है कि लाल सागर में जहाजों पर हमलों के जवाब में ‘नरक की बारिश होगी.’  बताया जा रहा है कि इन हमलों के पीछे गाजा में मानवीय मदद रोक जाने के विरोध में लाल सागर में इजराइल से जुड़े जहाजों पर हमले दोबारा से शुरू करने की धमकी हैं.

आपको बता दें कि इजराइल ने बीते तीन सप्ताह से गाजा में किसी भी तरह की ऐड पर बैन लगा दिया है. इसकी वजह से करीब 20 लाख लोगों पर भुखमरी का खतरा देखने को मिल रहा है. इस बीच हूतियों ने धमकी दी कि अगर यह रोक नहीं हटती है तो वह लाल सागर में दोबारा से हमले शुरू करेगा. इसके बाद ट्रंप ने यमन पर एयरस्ट्राक के आदेश दिए हैं.

दिसंबर में किया था आखिरी हमला

लाल सागर में हूतियों ने पिछली बार दिसंबर में हमला किया था. गाजा संघर्ष विराम के बाद हूतियों ने अपने हमले पर रोक दिए थे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इन हमलों का आदेश देते हुए कहा कि यह हूति हमलों पर विराम लगाने के लिए किए गए. इसके साथ ही व्हाइट हाउस प्रशासन ने संकेत दिए कि यह एक लंबा अभियान हो सकता है.

व्हाइट हाउस ने एक प्रेस रिलीज में जानकारी दी कि हमलों से पहले सालाना 25 हजार शिप लाल सागर से पास होकर निकलते थे. अब यह संख्या घटकर 10 हजार पहुंच चुकी है. इस दौरान यह भी सूचना मिली कि 2023 से अब तक अमेरिकी वाणिज्यिक जहाजों पर 145 बार हमले किए गए. आखिरी हमला दिसंबर में हुआ. ये आंकड़े ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले के हैं.

गाजा में इजरायल पर हमले जारी

गाजा में संघर्ष विराम के बावजूद इजराइल का अटैक​ जारी है. हाल ही में हुए हमलों में बेत लाहिया में राहतकर्मियों और मीडिया कर्मियों समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई. हमास इन हमलों को सीजफायर का उल्लंघन  बताया रहा है. दूसरी ओर इजरायल सेना की ओर से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वे हमास पर बंधक रिहाई डील के लिए दबाव बनाने को लेकर गाजा में सीमित सैन्य कार्रवाई कर सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com