मार्च के माह में राजधानी में अचानक मौसम ने करवट ले ली है. हल्की बूंदाबांदी के साथ शनिवार को मौसम में ठंड महसूस की गई.
मार्च के माह में दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया. होली के दिन हल्की बूंदाबांदी के बाद शनिवार को भी मौसम में ठंड महसूस की गई. सुबह से तेज हवाएं चलने लगीं. हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट नहीं आई. यहां पर अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस माह का अब तक का यह सबसे उच्चतम स्तर पर रहा. दक्षिण पूर्वी हवाओं की धीमी गति और हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना रहा. भारतीय मौसम विभाग आईएमडी के अनुसार, आज यानि 15 मार्च हल्की बारिश होने के आसार हैं. इससे तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिली.