खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुना जा रहा है. गाने में एक्टर हसीना से बार-बार चुम्मा मांगते दिख रहे हैं.
खेसारी लाल-काजल राघवानी का गाना
खेसारी लाल और काजल राघवानी को कई फिल्मों में साथ देखा गया है, वहीं दोनों ने कई हिट गानों में भी साथ काम किया. इस बीच दोनों का एक गाना ‘ना दिया चुम्मा’ (Na Diya Chumma) काफी ज्यादा सुना जा रहा है. ये गाना इनकी फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ (Pyar Kiya To Nibhana) का है, जिसमें दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलता है.
गाने के बोल कुछ ऐसे हैं कि खेसारी लाल एक्ट्रेस से कह रहे हैं कि पहले उन्होंने अपनी अदाओं से एक्टर को पागल कर दिया, लेकिन फिर चुम्मा नहीं दिया. गाने में दोनों की कैमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है और दोनों का डांस भी काफी जबरदस्त है.
गानों को मिले इतने व्यूज
गाने की बात करें तो इसे खेसारी लाल यादव और खुशबू जैन ने अपनी आवाज दी है. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. लोगों को इस भोजपुरी गाने का वीडियो बेहद पसंद आ रहा है, यही वजह है कि 3 साल पहले रिलीज हुए इस गाने को मिलियन्स व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, फिल्म ‘प्यार किया तो निभाना’ की बात करें तो इसमें काजल और खेसारी लाल के अलावा संजय महानंद, दीपक सिन्हा, माया यादव, अनन्या बोरा, महिमा गुप्ता और हिंडोला चक्रवर्ती जैसे कालाकर भी नजर आए थे.