IIFA अवॉर्ड सेरेमनी में रेखा को मिला ये स्पेशल गिफ्ट, एक्ट्रेस ने Kiss करते हुए कहा- ‘लव यू’

 एक्ट्रेस रेखा का आईफा अवॉर्ड सेरेमनी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट मिलता दिखा रहा है.

 इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड सेरेमनी रविवार को जयपुर में हुई. जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में हुई इस सेरेमनी में ‘लापता लेडीज’ ने सबसे ज्यादा 10 अवॉर्ड जीते. वहीं, कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर तो नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इस सेरेमनी में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स पहुंचे थे. इस दौरान दिग्गज एक्ट्रेस रेखा ने अपने लुक से हर किसी का दिल जीत लिया. इस बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें एक स्पेशल गिफ्ट मिला है.

IIFA में छाईं एक्ट्रेस रेखा

IIFA अवॉड‌्‌र्स सेरेमनी में रेखा का लुक हमेशा की तरह छा गया. एक्ट्रेस जब भी किसी फंक्शन, या अवॉड सेरेमनी में जाती है तो अपने साड़ी लुक से चार चांद लगा देती हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. गोल्डन कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में रेखा बेहद खूबसूरत लग रही थी. एक्ट्रेस ने गले में गोल्डन हैवी नेकलेस और कानों में इयरिंग्स पहने थे. बालों में रेखा ने जुड़ा बनाया था और उसे गजरे से सजाया था. वहीं, एक्ट्रेस की मांग का सिंदूर हमेशा ही उनकी खूबसूरती को बढ़ाता है. वहीं, एक्ट्रेस ने मेकअप और रेड कलर की लिपस्टिक से लुक को पूरा किया था.

 

रेखा को मिला स्पेशल गिफ्ट

जब रेखा आईफा अवार्ड सेरेमनी में पहुंची तो पहले ग्रीन कारपेट पर पैप्स के सामने उन्होंने खूब पोज दिए. इस दौरान उन्हें पैप्स की ओर से एक स्पेशल गिफ्ट दिया गया. जैसे इस बार की आईफा सेरेमनी जयपुर में हुई तो पैप्स ने रेखा को जयपुर लिबास वाली पपेट पेंसिल गिफ्ट की. अपने इसे छोटे और प्यारे से गिफ्ट को लेने के लिए रेखा पैप्स के पास दौड़ते हुए गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेखा गिफ्ट लेती हैं और उसे किस करने लग जाती है. फिर वो लव यू कहकर वापस चली जाती है. एक्ट्रेस का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद रहा है और वो उनके इस स्वभाव की खूब तारीफ कर रहे हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com