विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट
‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. इस फिल्म में उन्होंने एक ऐतिहासिक किरदार को बड़ी गहराई और मजबूती के साथ निभाया है. उनकी अभिनय क्षमता को लेकर न केवल दर्शकों बल्कि क्रिटिक्स ने भी जमकर तारीफ की है. विक्की ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ एक स्टार नहीं. बल्कि एक सशक्त परफॉर्मर हैं.
कंटेंट और कहानी ने जीता दिल
फिल्म की सफलता सिर्फ स्टार पाॅवर की वजह से नहीं है. बल्कि इसकी गहरी कहानी और शानदार निर्देशन ने भी बड़ा असर डाला है. दर्शकों को फिल्म का हर पहलू – डायलॉग्स. एक्शन सीन. भावनात्मक पल – सब कुछ प्रभावित कर रहा है. यही वजह है कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है.
500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चुनिंदा फिल्मों में ‘छावा’
‘छावा’ अब उन चुनिंदा फिल्मों की सूची में शामिल हो चुकी है. जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया है. यह उपलब्धि फिल्म के लिए बड़ी सफलता है और विक्की कौशल की स्टार वैल्यू को और भी मजबूत बनाती है. फिल्म की कमाई का यह सिलसिला अभी थमा नहीं है. और उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा और बढ़ेगा.
बॉलीवुड को मिला नया मास एंटरटेनर
‘छावा’ की सफलता ने एक बार फिर दिखा दिया कि दर्शकों को अच्छे कंटेंट वाली फिल्में हमेशा पसंद आती हैं. यह फिल्म अब एक नई मिसाल बन चुकी है. जिससे आने वाली फिल्मों को भी प्रेरणा मिलेगी कि दमदार कहानी और एक्टिंग ही बॉक्स ऑफिस पर असली जीत दिलाती है.