वेव्स ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स को भारतीय क्रिएटर्स और टेक्नोलॉजिस्ट से जोड़ेने के लिए होगा अहम मंच: केंद्र

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि आगामी वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) भारतीय क्रिएटर्स और टेकनोलजिस्ट को ग्लोबल इंडस्ट्री लीडर्स से जोड़ने के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा।

वेव्स का पहला एडिशन 1 मई से लेकर 4 मई के बीच मुंबई में आयोजित होने जा रहा है।

सरकार के मुताबिक, वेव्स भारतीय टैलेंट को दिखाने के लिए मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के पेशेवरों को एक साथ लाएगा।

यह कार्यक्रम चार प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित होगा, जिसमें प्रसारण एवं इन्फोटेनमेंट, एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और विस्तारित वास्तविकता), डिजिटल मीडिया एवं इनोवेशन और फिल्में शामिल हैं।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री लीडर्स के बीच साझेदारी के जरिए नए अवसर पैदा करना है।

वेव्स का एक प्रमुख आकर्षण एनिमेशन फिल्म निर्माताओं की प्रतियोगिता है, जिसे प्रमुख एनिमेशन कंपनी डांसिंग एटम्स के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है। यह पहल एनिमेशन के क्षेत्र में भारत की सर्वश्रेष्ठ कहानी कहने वाली प्रतिभाओं की खोज और उन्हें बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

यह प्रतियोगिता छात्रों और पेशेवरों के लिए खुली है। इन प्रतिभागियों को एक लॉगलाइन, अपनी फिल्म के कॉन्सेप्ट का दो पेज का सारांश और एक पोस्टर प्रस्तुत करना है।

चयनित प्रतिभागियों को इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा आयोजित मेंटरशिप सत्रों और मास्टरक्लास में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

अंतिम विजेताओं की घोषणा अप्रैल 2025 में की जाएगी, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और ग्लोबल एक्सपोजर दिया जाएगा।

फिल्में किसी भी भाषा में हो सकती हैं, जूरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल को समायोजित करने के लिए सबमिशन फॉर्म को अंग्रेजी में भरना होगा।

प्रतियोगिता में देश भर और विदेश से प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जो एनीमेशन में बढ़ती रुचि को दर्शाती हैं।

चयनित प्रतिभागी अब एक गहन मेंटरशिप कार्यक्रम से गुजरेंगे, जहां उद्योग विशेषज्ञ मास्टरक्लास के माध्यम से उनके विचारों को बाहर लाने में उनकी मदद करेंगे।

प्रविष्टियों का मूल्यांकन मौलिकता, मनोरंजन मूल्य, बाजार अपील, दर्शकों की सहभागिता और प्रस्तुति के आधार पर किया जा रहा है।

विजेताओं को इंडस्ट्री लीडर्स के सामने अपनी परियोजनाएं पेश करने और रोमांचक पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।

प्रतियोगिता को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 1,290 प्रतिभागियों ने अपनी प्रविष्टियां जमा की हैं, जिनमें 19 अन्य देशों से थीं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com