नई दिल्ली : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि और किसानों की बेहतरी के लिए हर वह कदम उठा रही है, जिसमें किसानों का हित है। उन्होंने एमएस स्वामीनाथन की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयासों की देन है कि आज देश खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। चेन्नई में सोमवार को प्रोफेसर एम.एस स्वामीनाथन के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राधामोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का अन्न एवं कृषि उत्पादों के साथ-साथ किसानों की आय को बढ़ाने पर विशेष जोर है। किसान के उत्पादन का वाजिब मूल्य मिल सके, इसके लिए ई-नाम योजना के तहत देश भर में 585 मंडियों का एकीकरण किया गया है। अतिरिक्त 415 मंडियों को ई-नाम के तहत जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि हर वो कार्य किया जा रहा है जो किसानों के हित में है। राधामोहन सिंह ने कहा कि स्वामीनाथन ‘भारत में हरित क्रांति के सूत्रधार’ हैं। आज भारत खाद्यान्नों के मामले में आत्मनिर्भर है और खाद्यान्नों का निर्यात भी कर रहा है तो इसका श्रेय स्वामीनाथन को जाता है।