सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक है. ये जोड़ी हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. इसी बीच हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही है.
सैफ अली खान (Saif Ali khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. ये जोड़ी हमेशा कपल गोल्स सेट करती रहती हैं. इस कपल की शादी को लगभग एक दशक से अधिक समय हो गया है, लेकिन आज भी जब ये कपल साथ नजर नजर आता है, तो हर किसी की नजरें इनपर ही टिक जाती है. आखिर दोनों साथ में इतने अच्छे जो लगते हैं. यही वजह है कि करीना सैफ की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है.
हिजाब में दिखीं करीना
इसी बीच अब हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में कपल मक्का मदीना में नजर आ रहे हैं. इस दौरान जहां करीना कपूर हिजाब में दिख रही हैं तो वहीं सैफ अली खान सफेद कलर के कुर्ते-पजामे में नजर आ रहे हैं. अब करीना को हिजाब में देखकर लोग हैरान होते नजर आ रहे हैं. बेबो की इन तस्वीरों को देखकर फैंस ये क्यास लगा रहे हैं कि क्या करीना ने अपना धर्म बदल लिया है?
जानिए तस्वीरों की सच्चाई
लेकिन आपको बता दें कि हिजाब में नजर आ रही बेबो की मक्का मदीना की ये तस्वीरें रियल नहीं है बल्कि AI द्वारा जनरेट की गई है. हालांकि इन तस्वीरों को इस तरह से जेनरेट किया गया है, जिसे देखकर फैंस इसे रियल समझ रहे हैं. लेकिन ये बिल्कुल फेक है. करीना से पहले बीते दिनों सोनाक्षी सिन्हा की AI जेनरेटेड तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें वह बुर्का पहने नजर आई थीं. सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीरों ने भी सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था.
IIFA सेरेमनी में करीना ने लगाया शाहिद को गले
गौरतलब है कि करीना इन दिनों IIFA अवॉर्ड के लिए जयपुर में हैं. बीते दिनों इस इवेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें वह
अपने एक्स शाहिद कपूर को गले लगाती नजर आई थीं. इस वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया था. बता दें कि करीना कपूर और शाहिद कपूर कई सालों तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं. हालांकि साल 2007 में उनका ब्रेकअप हो गया था. वहीं ब्रेकअप के 18 साल बाद दोनों IIFA 2025 में साथ दिखे.