बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. 22वें दिन भी इस फिल्म ने दमदार कमाई की और अब तक का कुल कलेक्शन 492.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. फिल्म की रफ्तार देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह जल्द ही 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है.
22वें दिन की कमाई से बना नया रिकॉर्ड
शुरुआत से ही दर्शकों का भरपूर प्यार बटोर रही छावा ने 22वें दिन हिंदी वर्जन में 6.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने भी शुक्रवार को रिलीज होकर 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस शानदार कलेक्शन के साथ फिल्म का कुल बिजनेस 492 करोड़ से ज्यादा हो चुका है.
विक्की कौशल की सबसे बड़ी हिट
विक्की कौशल की यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. छावा की कहानी, निर्देशन और दमदार अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. बॉक्स ऑफिस ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
फिल्म के आगे बढ़ने की संभावनाएं
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, छावा का शानदार प्रदर्शन जारी है. अगर आने वाले वीकेंड में भी फिल्म की कमाई इसी रफ्तार से बढ़ती रही, तो यह 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली विक्की कौशल की पहली फिल्म बन सकती है.
क्या ‘छावा’ बनेगी 500 करोड़ क्लब की मेंबर?
फिल्म को जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि छावा जल्द ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. अगर ऐसा होता है, तो विक्की कौशल के करियर की यह सबसे बड़ी सफलता होगी.