चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर का किला देखने पहुंचे. इस दौरान, उन्होंने वहां मौजूद भगवान राम के पुत्र लव की समाधि पर प्रार्थना की.
पाकिस्तान का प्रसिद्ध शहर लाहौर भगवान राम के पुत्र लव के नाम पर रखा गया है. ये हम नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान सरकार कह रही है, इसके अलावा, पाकिस्तान का कसूर शहर भगवान राम के दूसरे पुत्र कुश के नाम पर रखा गया है. ये भी हम नहीं बल्कि पाकिस्तान सरकार कह रही है.
दरअसल, पाकिस्तान में इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के दौरे पर हैं. इस दौरान, वे लाहौर का किला देखने के लिए पहुंचे. शुक्ला ने लाहौर के किले में मौजूद भगवान राम के पुत्र लव की समाधि भी देखी. उन्होंने वहां प्रार्थना भी की.
जानें क्या बोले राजीव शुक्ला
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजीव शुक्ला ने कहा कि लाहौर के प्राचीन किले में प्रभु श्रीराम के पुत्र लव की समाधि है. लाहौर नाम भी उनके नाम पर ही पड़ा है. यहां पूजा करने का मुझे मौका मिला. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए ही जीर्णोद्धार का काम शुरू करवाया था.
कुश के नाम पर बसा कसूर शहर
राजीव शुक्ला ने एक और पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने कहा कि लाहौर के म्युनिसिपल रिकॉर्ड में भी दर्ज है कि भगवान राम के पुत्र राम के नाम पर लाहौर बसाया गया था. कसूर शहर को भगवान राम के दूसरे पुत्र कुश के नाम पर बसाया गया है. पाकिस्तान की सरकार ने इस बात को भी माना है.
कौन हैं राजीव शुक्ला?
राजीव शुक्ला उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं. वे कांग्रेस से राज्यसभा के सांसद भी हैं. वे भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष भी हैं. शुक्ला आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं.