ट्रंप ने भारत सहित चीन-साउथ कोरिया को चेतवानी दी, तो पाकिस्तान को कहा Thank You, आखिर क्यों?

अमेरिकी संसद में संबोधन के दौरान, ट्रंप ने एक और जहां भारत सहित चीन, साउथ कोरिया के खिलाफ कड़ा ऐलान किया तो वहीं उन्होंने पाकिस्तान को धन्यवाद कहा. जानिए क्यों

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अमेरिकी संसद कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तमाम देशों को कड़े लहजे में साफ कर दिया कि वे जैसे का तैसा टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल के पहले संबोधन में जहां अधिकतर देशों को कड़ी चेतावनी दी तो उन्होंने पाकिस्तान को धन्यवाद बोला. आखिर ऐसा क्यों, आइये जानते हैं वजह.

संसद में ट्रंप ने एक खूंखार आतंकवादी की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए पाकिस्तान का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.

संसद में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

ससंद में संबोधन के दौरान, ट्रंप ने कहा कि 2021 में अमेरिकी सेना जब अफगानिस्तान से वापस लौट रही थी तो काबुल के एयरपोर्ट में आत्मघाती बम विस्फोट हो गया. विस्फोट में 13 जवानों की मौत हो गई थी. ट्रंप ने दोहराया कि अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है. उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल पहले अफगानिस्तान से वापसी के दौरान, आतंकवादियों ने एबी गेट बमबारी में 13 जवानों और अनगिनत लोगों की हत्या कर दी थी. उन्होंने पूछा कि वहां से वापसी का क्या ये कोई तरीका था. ये हमारे देश के इतिहास का सबसे शर्मनाक पल था. उन्होेंने बताया कि मुझे ये बताने में खुशी हो रही है कि हमने उस हमले के जिम्मेदार आतंकवादी को पकड़ लिया है. अब उसे अमेरिका में कानूनों का सामना करना पड़ेगा.

ट्रंप ने पाकिस्तान को कहा थैंक्यू

संबोधन के दौरान, उन्होंने कहा कि इस निर्दयी आतंकवादी को पकड़ने में मदद करने के लिए मैं पाकिस्तान सरकार का विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं. आज का दिन उन 13 शहीदों के परिवार के लिए बहुत अहम है.

ट्रंप ने कई देशों पर लगाया रेसिप्रोकल टैरिफ

कांग्रेस को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम जितना टैरिफ लगाते है, बहुत सारे देश उससे ज्यादा टैरिफ हम पर लगाते हैं. भारत तो हम पर 100 प्रतिशत से अधिक टैरिफ लगाता है. चीन दोगुना तो साउथ कोरिया चार गुना अधिक ट्रैफिक लगाता है. हम साउथ कोरिया को काफी अधिक सैन्य सहायता देते हैं. बावजूद इसके वह हम पर टैरिफ लगाता है. दो अप्रैल से हमारी सरकार रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com