आफिस से नहीं मिली छुट्टी तो Paytm इंजीनियर ने दिया इस्तीफा
छपरा (बिहार): लोकआस्था के महान पर्व छठ के प्रति आस्था की ऐसी मिसाल देखने—सुनने को बहुत कम मिलती है। आजकल देश में रोजगार के लिए जिस तरह की मारा-मारी है। ऐसे में एक लाख साठ हज़ार रुपये की मासिक तनख़्वाह की नौकरी कोई मामूली नहीं होती लेकिन इस पर छठ की आस्था भारी पड़ गयी। सारण जिले के दिघवारा प्रखंड के त्रिलोकचक गांव के ललन राय व माला देवी के पुत्र रोहित आनंद नोएडा में पेटीएएम कंपनी में इंजीनीयर थे। उन्होंने इस वर्ष छठ में घर आने के लिए कंपनी के मैनेजर को छुट्टी के लिए ई-मेल किया। इस पर कंपनी के मैनेजर ने रोहित आनंद को छुट्टी देने से मना कर दिया। बस फिर क्या था, रोहित ने तत्काल कंपनी से इस्तीफा दे दिया। यह सुनकर उसके दोस्त अवाक रह गये।
परिजनों को इसका कोई मलाल नहीं है और उन्हें ख़ुशी है कि उनका बेटा छठ के दौरान परिवार के सभी सदस्यों के साथ इस महापर्व के अनुष्ठान में साथ रहेगा। बीसीए के टापर रोहित आनंद को पेटीएएम से इस्तीफा देने के बाद कई अन्य कंपनियों से ऑफर भी आने लगा है। रोहित आनंद का कहना है कि पहले साक्षात भगवान भास्कर की आराधना और लोक आस्था के महान पर्व छठ में शामिल हो लेंगे, फिर जो कंपनी बेहतर होगी, उसमें योगदान करेंगे।