आखिरकार यूट्यूबर Ranveer Allahbadia को SC मिली राहत, अब शुरू कर सकते हैं शो

रणवीर इलाहाबादिया को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जी हां, अब रणवीर अपना शो शुरू कर सकते हैं.

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर जो विवाद हो रहा था, उसके बाद अब इसपर सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को बड़ी राहत दे दी है. जी हां, आज सुप्रीम कोर्ट से रणवीर इलाहाबादिया को राहत मिली है. माता-पिता को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने एक शर्त पर ‘द रणवीर शो’ शुरू करने की छूट दी है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो शर्त…

रणवीर के शो ‘द रणवीर शो’ को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

आपको बता दें कि इस कंट्रोवर्सी के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ‘द रणवीर शो’ पर अगले आदेश तक कंटेट पब्लिश करने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद यूट्यूबर रणवीर ने अदालत में अर्जी देते हुए राहत की मांग की थी, क्योंकि उनके शो से करीब 280 लोगों की रोजी रोटी चलती है. अब सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा है कि उन्होंने पूरा शो देखा है. इसमें अभद्रता तो नहीं है, लेकिन इसमें विकृति है. कोर्ट का कहना है कि हास्य एक अलग चीज है, अश्लीलता एक अलग चीज है और विकृति अगले स्तर पर है.

 

सुप्रीम कोर्ट से रणवीर अल्लाहबादिया को मिली खास अनुमति

इसके अब रणवीर इलाहाबाद‍िया को ‘द रणवीर शो’ में शालीनता बनाए रखने की शर्त पर राहत दी गई है. वहीं, उन्हें अभी भी विदेश जाने की अनुमति नहीं मिली है. इसके अलावा दूसरी तरफ समय रैना को लेकर भी जस्टिस सूर्यकांत की टिप्पणी सामने आई है. आपको बता दें कि उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा है कि एक आरोपी कनाडा में जाकर अनाप शनाप बयान दे रहा है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com