चिरंजीवी को लेकर एक अफवाह सामने आई है जिसमें उन्हें यूके सिटीजनशिप देने की बात की गई है. इस पर उनकी टीम ने अपना पक्ष रखा है.
तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक अफवाह सामने आई है जिसके अनुसार एक्टर को देश के डेवलपमेंट में किए हुए प्रयासों के लिए यूके की नागरिकता देने की बात कही गई थी. इस पर उनकी टीम ने अपना बयान दिया है आइए जानते हैं.
ये रिपोर्ट झूठी है
चिरंजीवी की सोशल मीडिया टीम ने एक्स प्लेटफार्म के जरिए इस अफवाह को खारिज किया है. टीम ने लिखा ‘मेगास्टार चिरंजीवी गारू की ब्रिटेन की नागरिकता प्राप्त करने की रिपोर्ट झूठी है, ‘हम अनुरोध करते हैं कि ऐसी किसी खबर को पब्लिश करने से पहले न्यूज़ आउटलेट एक बार उसे अच्छे से वेरीफाई कर लें और फिर उसे छांपे.’
हाल ही में चिरंजीवी के कुछ फैन पेजेस पर ये बात सामने आई थी कि स्वास्थ्य सेवा में उनके द्वारा किए हुए कंट्रीब्यूशन के आधार पर लंदन में एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें चिरंजीवी को यूके की सिटीजनशिप से नवाजा जाएगा हालांकि चिरंजीवी के कई डाई-हार्ड फैंस ने इस बात को सच मान लिया था क्योंकि चिरंजीवी ने एक इवेंट के दौरान यूके में एक आयोजन का जिक्र किया था जिसके बाद से इस अफवाह को लगभग सच मान लिया गया था.
चिरंजीवी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
मेगास्टार इस वक्त अपने आने वाली फिल्म विश्वम्भर की शूटिंग में व्यस्त है जिसे मई 09, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में चिरंजीवी के साथ-साथ तृषा, कुणाल कपूर आशिका रंगनाथ, ईशा चावला, सुरभि पुराणिक और राव रमेश समेत अन्य कलाकार भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं मल्लिडी वशिष्ठ जिन्होंने नंदामुरी कल्याण राम की फिल्म बिम्बिसार से अपना डेब्यू इंडस्ट्री में किया था.