चंद्रमा पर ‘कदम’ रखने को तैयार अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर, 100 किमी दूर से भेजी तस्वीरें

अमेरिका का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरने को तैयार है. इस मिशन को 15 जनवरी को लॉन्च किया गया था. मिशन का लैंडर 2 मार्च को चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग की कोशिश करेगा.

 अमेरिकी कंपनी फायरफ्लाई एयरोस्पेस का ब्लू घोस्ट मिशन 1 जल्द ही चंद्रमा पर कदम रखने वाला है. इस लैंडर ने हाल ही में चंद्रमा की सतह की कई तस्वीरें धरती पर भेजी हैं. बताया जा रहा है कि ब्लू घोस्ट लैंडर रविवार यानी दो मार्च को चंद्रमा की सतह पर लैंड करेंगे. फिलहाल ब्लू घोस्ट चंद्रमा से करीब 100 किमी की दूरी पर घूम रहा है. जहां से उसने चंद्रमा की सतह की कुछ तस्वीरें भेजी हैं. इन तस्वीरों को कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं.

इस समय चंद्रमा की सतह पर होगी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि फायरफ्लाई का ब्लू घोस्ट लैंडर चंद्रमा की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर जाता है तो अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा फायरफ्लाई को 101.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करेगा. जानकारी के मुताबिक, कंपनी का ब्लू घोस्ट मिशन 1 लैंडर रविवार (2 मार्च) को अमेरिकी समयानुसार सुबह 3:34 बजे चंद्रमा की सतह पर लैंड करेगा. लैंडिंग के बाद यह लैंडर मॉन्स लैट्रेइल नाम के स्थान पर जाने की कोशिश करेगा. बता दें कि फायरफ्लाई ने इस मिशन को नासा के सहयोग से चंद्रमा पर भेजा है.

15 जनवरी को लॉन्च किया गया था मिशन

बता दें कि फायरफ्लाई ने इस मिशन को इसी साल 15 जनवरी को लॉन्च किया था. ब्लू घोस्ट लैंडर को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से लॉन्च किया गया था. इसके साथ एक जापानी कंपनी का लैंडर भी चंद्रमा पर भेजा गया है. लेकिन वह इसी साल मई में चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग की कोशिश करेगा. बता दें कि घोस्ट राइडर्स इन द स्काई नाम से प्रसिद्ध फायरफ्लाई का यह मिशन कई तरह से अद्भुत है. कंपनी के लैंडर ब्लू घोस्ट ने अपनी यात्रा के दौरान पृथ्वी और चंद्रमा की कई शानदार तस्वीरें धरती पर भेजी हैं.

14 दिनों तक काम करेगा ब्लू घोस्ट मिशन

अमेरिका का ये मिशन कई मायनों में खास है. क्योंकि ब्लू घोस्ट लूनर लैंडर अपने साथ विभिन्न प्रकार के 10 उपकरण लेकर गया है. इनमें चंद्रमा की मिट्टी का परीक्षण करने वाला यंत्र, विकिरण-सहिष्णु कंप्यूटर और चंद्रमा पर नेविगेशन के लिए मौजूदा वैश्विक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली भी शामिल है. बता दें कि इस मिशन को एक पूर्ण चंद्र दिवस के अनुरूप डिजाइन किया गया है. चंद्रमा का एक दिन पृथ्वी के 14 दिनों के बराबर होता है. 14 मार्च को पूर्ण चंद्रग्रहण भी है ऐसे में उम्मीद है कि ब्लू घोस्ट चंद्रग्रहण की कुछ शानदार तस्वीरें भी धरती पर भेजेगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com