रायपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर की 12 और राजनांदगांव जिले की 06 सीटों पर पहले चरण का मतदान चल रहा है। वहीं मतदान के दौरान बस्तर के कई जगहों से लगातार ईवीएम मशीनों में खराबी की खबरें सामने आ रही है। खासकर बस्तर, कांकेर, बीजापुर में बड़ी संख्या में ईवीएम में खराबी की शिकायते हैं। ईवीएम में आई खराबी से चुनाव आयोग की तैयारियों पर कई सवाल उठ रहे है। वहीं मतदाता मतदान बूथ पर तय वक्त पर केंद्रों में पहुंच गये थे, लेकिन खबरें हैं कि कई जगहों से मतदाताओं को वापस लौटना पड़ा है। इधर बीजापुर में एक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया, वहां करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। आंकड़ों के मुताबिक 4336 मतदान केंद्रों में करीब 53 मतदान केंद्रों में देर से मतदान शुरू हुआ, क्योंकि वहां या तो ईवीएम शुरू नहीं हो पायी या फिर उनमें खराबी आ गयी।
हालांकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू का दावा है कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है। ईवीएम के केबल में कुछ खराबी था जिसे अब दूर कर लिया गया है। साहू ने दावा किया है कि सभी मशीनें अपडेटेड है और जरूरत पड़ी तो बैकअप टीम भी तैनात है। इधर कांकेर के कई पोलिंग बूथ पर ईव्हीएम में गड़बडी की शिकायतें मिली हैं। लिहाजा मतदाता सहित अधिकारी कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। इधर बस्तर जिले में अब तक 17 ईवीएम मशीनों में आई समस्या जिन्हें रिप्लेश कर लिया गया है। अंतागढ़ के बोनदानार मतदान केंद्र में भी ईवीएम की खराबी की सूचना है। वहीं काँकेर के बरकई में ईव्हीएम खराब बाहर मतदाताओं की भीड़ जुटी है। कांकेर के मालगांव में भी ईव्हीएम खराब है जहां बाहर मतदाताओं की भीड़ जुटी हुई है।