हले दिन से ही ये छावा बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं फिल्म की 14 दिन की कमाई के बारे में…
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ खूब धमाल मचा रही है. हर तरफ इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. बात करें इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection Day) की तो उसमें भी छावा शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने रिलीज के 14 दिन भी बंपर कमाई की है. तो चलिए आपको डिटेल में बताते हैं फिल्म करीब दो हफ्ते बाद कमाई के मामले में कहां तक पहुंच चुकी है.
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित छावा ने इस साल रिलीज होने वाली सभी फिल्मों के लिए एक बेंचमार्क सेट कर दिया है. साल की शुरुआत में ही इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. ऐसे में इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी फिल्म के लिए थोड़ा मुश्किल तो हो सकता है. वहीं छावा ने अब तक कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही आपको बता दें कि छावा ने 14वें दिन शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की 14वें दिन की कमाई ( 7.75 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘छावा’ ने 14वें दिन की इतनी कमाई
आपको बता दें कि Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 14वें दिन यानी गुरुवार को 12 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ छावा ने देशभर में 398.25 करोड़ की कमाई की है. वहीं बात करें इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो इसने अब तक 555 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. इसके साथ ही ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस वीकेंड तक 600 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
जानें फिल्म का डेली Box Office Collection
दिन 1 -31 करोड़ –
दिन 2 -37 करोड़
दिन 3 -48.5 करोड़
दिन 4 -24 करोड़
दिन 5 -25.25 करोड़
दिन 6 -32 करोड़
दिन 7 -21.5 करोड़
पहला हफ्ता 1 -219.25 करोड़
दिन 8 -23.5 करोड़
दिन 9 -44 करोड़
दिन 10 -40 करोड़
दिन 11-18.00 करोड़
दिन 12 -18.5 करोड़
दिन 13 -21.75 करोड़
दिन 14 -12.00 करोड़
कुल 398.25 करोड़