शुक्रवार को भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान में सुबह 5.14 बजे भूकंप आया तो नेपाल में 2.36 बजे भूकंप आया. नेपाल में आया भूकंप काफी जोरदार था. लोग घबराकर बाहर निकल गए थे.
पाकिस्तान में सुबह 5.14 बजे आया भूकंप
पाकिस्तान में शुक्रवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह 05.14 के करीब भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई है. उन्होंने बताया कि भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि या फिर किसी अन्य प्रकार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है.
नेपाल में 6.1 की तीव्रता का भूकंप
पड़ोसी राज्य नेपाल में रात करीब 2.36 बजे भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई, भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि लोग घबरा गए और अपने घरों से बाहर आ गए. तगड़े भूकंप के बावजूद नेपाल से अब तक जानमाल के हानि की कोई खबर नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिले में था
नेपाली मीडिया की मानें तो भूकंप का केंद्र सिंधुपालचौक जिला था. भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों और चीन के तिब्बत में भी महसूस किए गए. अब तक किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. हालांकि, स्थानीय अधिकारी भूकंप के असर का आंकलन कर रहे हैं. सरकार और स्थानीय प्रशासन लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है.