सीएम धामी ने उत्तराखंड की एकता, अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों को दी चेतावनी

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी एकजुट रहें और किसी भी प्रकार के बहकावे में न आएं। उन्होंने एक उत्तराखंड, एक उत्तराखंडी की भावना से मिलकर काम करने की बात कही और यह भी स्पष्ट किया कि राज्य की एकता और अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी गुरुवार को मुख्य सेवा सदन में वन पंचायत अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का गठन इस उद्देश्य से हुआ था कि राज्य के विकास की मुख्यधारा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि उत्तराखंड की एकता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी जनप्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे उत्तराखंड की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों। अब से इस प्रकार के भड़काऊ बयान या गतिविधियों को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसी किसी भी स्थिति में ठोस कार्रवाई की जाएगी।

धामी ने कहा कि वह राज्य की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और जो लोग इस दिशा में काम करने की बजाय उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों और प्रदेशवासियों को खुशहाली के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com