महाकुंभ को लेकर पाकिस्तान समेत विदेशी मीडिया का आया रिएक्शन, बताया मानवता का सबसे बड़ा पर्व

महाकुंभ का समापन हो गया है. महाकुंभ को दुनिया भर की मीडिया ने कवर किया. अमेरिकी अखबार से लेकर पाकिस्तानी मीडिया तक ने क्या कहा, आइये जानते हैं.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हुआ. महाकुंभ का अंतिम दिन बुधवार को था. 13 जनवरी के बड़े स्नान से लेकर महाशिवरात्रि के अंतिम बड़े स्नान तक 66 करोड़ से अधिक लोग महाकुंभ में पहुंचे. महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालु अमेरिका की आबादी से दोगुना हैं.

महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है तो साफ है कि महाकुंभ को दुनिया भर की मीडिया ने कवर भी किया. अमेरिका के सीएनएन से लेकर पाकिस्तान के डॉन न्यूज तक ने प्रमुखता से महाकुंभ की भव्यता का बखान किया. आइये जानते हैं कि किस मीडिया एजेंसी ने महाकुंभ के बारे में क्या कहा…

द वॉल स्ट्रीट जर्नल (23 फरवरी 2025)

अमेरिकी अखबार ने कहा कि महाकुंभ मेले में अमेरिका की पूरी आबादी से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे. पिछले छह सप्ताह में आधा अरब से अधिक लोग आए. श्रद्धालुओं का मानना है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से पाप मिट जाते हैं. लोगों को मोक्ष मिल जाता है. अमेरिकी अखबार ने कहा कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार, देवताओं और राक्षसों के बीच अमृत के लिए लड़ाई हुई तो इस दौरान अमृत की चार बूंदे धरती के चार अलग-अलग जगहों पर गिरी. आज उन्हीं चार जगहों पर कुंभ का आयोजन होता है.

सीएनएन (25 फरवरी 2025)

अमेरिका के सबसे बड़े टीवी चैनल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े समागम के समापन पर करोड़ों लोगों ने पवित्र नदी में स्नान किया. पिछले 45 दिन में 60 करोड़ से अधिक लोग कुंभ के उत्सव में शामिल हुए. रंगों और आस्था के त्योहार का ये नजारा बहुत खास है. महाकुंभ में 60 करोड़ से अधिक लोग गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान करने आए.

फ्रांस 24 (26 फरवरी 2025)

भगदड़ की दो घटनाओं के बाद भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ का पीएम मोदी की हिंदू राष्ट्रवादी पार्टी ने एक जीत के तौर पर स्वागत किया. हिंदू संरक्षक के तौर पर गढ़ी गई पीएम मोदी की छवि को इससे और बल मिला है. पीएम मोदी और उनके सहयोगी योगी आदित्यनाथ का कहना है कि हजारों वर्ष पुराना ये मेला अब तक का सबसे भव्य मेला है.

न्यूयॉर्क टाइम्स (14 जनवरी 2025)

ये अमेरिका का प्रमुख अखबार है. इसमें कहा गया कि महाकुंभ मेला नाम का धार्मिक उत्सव हर 12 साल में प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी के तट पर आयोजित किया जाता है. अधिकारियों को उम्मीद है कि इस साल 40 साल से अधिक लोग मेले में शामिल होंगे. 40 करोड़…अमेरिका की कुल आबादी से कहीं अधिक है. हिंदू राष्ट्रवाद के उदय के साथ महाकुंभ मेला प्रमुख राजनीतिक आयोजन बन गया है. पीएम मोदी की दक्षिणपंथी पार्टी का इसे समर्थन मिला है. ये दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है.

द डेली गजट (26 फरवरी 2025)

अमेरिका अखबार ने कहा कि भारत का कुंभ मेला उत्सव बुधवार को समाप्त हो गया. आयोजकों ने बताया कि करोड़ों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम मोदी और उनके सहयोगी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. पीएम मोदी ने उस स्थान पर स्नान किया, जहां गंगा और यमुना का जल आकर मिलता है. बुधवार को शिवरात्रि के त्योहार के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ.

नेशनल जियोग्राफिक (19 फरवरी 2025)

भारत में गंगा नदी चमकीले रंग से सराबोर क्योंकि लाखों हिंदू तीर्थयात्री इसमें डुबकी लगा रहे हैं और भक्ति की निशानी के रूप में गेंदे के पुष्प अर्पित कर रहे हैं. शाम के वक्त महाकुंभ में मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत बजता है. दिन में वहां मंत्रोच्चार होता है. महाकुंभ में इस वर्ष 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है. नदियों में स्नान करके वे अपने पापों को धोएंगे.

हफ पोस्ट (चार फरवरी 2025)

ये एक अमेरिकी वेबसाइट है. कुंभ मेला भारत के चार पवित्र शहर प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित होने वाला तीर्थ मेला है. हर स्थान का आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व है. महाकुंभ चार जगहों पर हर 12 साल में मनाया जाता है.

डॉन न्यूज (13 जनवरी 2025)

कुंभ मेला उत्सव शुरू होने के साथ विशाल जनसमूह ने सोमवार को पवित्र जल में स्नान किया. आयोजनों को अनुमान है कि कार्यक्रम में 400 मिलियन लोगों के आने की उम्मीद है. ये मानवता का सबसे बड़ा आयोजन है. हजारों साल पुराना महाकुंभ धार्मिक श्रद्धा और अनुष्ठानिक स्नान का प्रदर्शन है. हालांकि, इसमें बहुत बड़ी चुनौती है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com