Ayushmann Khurrana ने पिता को किया याद, कहा – उनकी सख्ती ने बनाया मजबूत

Ayushmann Khurrana ने बताया कि उनके पिता की सख्ती और अनुशासन ने उन्हें मजबूत बनाया. अभिनेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा साझा किया.

बॉलीवुड एक्टर Ayushmann Khurrana ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बचपन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता की सख्ती और अनुशासन ने ही उन्हें मजबूत बनाया. Ayushmann ने कहा कि जब वे छोटे थे, तब माता-पिता का बच्चों को अनुशासन सिखाने का तरीका अब से अलग था और तब इसे सामान्य माना जाता था.

पिता की डांट-मार से सीखा अनुशासन – Ayushmann Khurrana

आयुष्मान खुराना ने कहा कि उनके पिता P. Khurrana (जो एक प्रसिद्ध ज्योतिषी थे) बेहद अनुशासित थे. वे चाहते थे कि उनके बच्चे भी कड़ी मेहनत करें और अनुशासन में रहें. Ayushmann ने बताया कि उनके पिता ने कभी-कभी सख्ती भी दिखाई, लेकिन इसी ने उन्हें ज़िंदगी की कठिनाइयों के लिए तैयार किया.

उन्होंने कहा, ‘बचपन में कई बार हमें डांट और मार भी पड़ती थी, लेकिन उस समय ये आम बात थी. हमारे माता-पिता हमें मजबूत और अनुशासित बनाने के लिए ऐसा करते थे.’

‘अब माता-पिता का तरीका अलग है’

आयुष्मान ने यह भी माना कि नई पीढ़ी के माता-पिता बच्चों को अनुशासन सिखाने के लिए अलग तरीके अपनाते हैं. अब बच्चों को सिखाने के लिए संवाद और समझाने का तरीका ज्यादा प्रभावी माना जाता है. उन्होंने कहा कि हर दौर की अपनी अलग सीख होती है और वे अपने माता-पिता के अनुशासन को सकारात्मक रूप में देखते हैं.

आयुष्मान खुराना की बॉलीवुड जर्नी

Ayushmann Khurrana ने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. Vicky Donor से करियर की शुरुआत करने वाले Ayushmann ने Andhadhun, Article 15, Dream Girl जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता.

उनका मानना है कि उनके पिता की सख्ती और अनुशासन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया.

अभिनेता का यह बयान दिखाता है कि कैसे बचपन की सख्ती और अनुशासन भविष्य में व्यक्ति के व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करता है. उन्होंने इस बात को सकारात्मक तरीके से लिया और माना कि आज वे जो कुछ भी हैं, उसमें उनके माता-पिता की परवरिश का बड़ा योगदान है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com