क्या खास होगा ‘Mardaani 3’ में?
फिल्म को लेकर फैंस पहले से ही काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि Mardaani और Mardaani 2 को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. Yash Raj Films के बैनर तले बनने वाली यह फिल्म एक थ्रिलर एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें समाज के अंधेरे पहलुओं को उजागर किया जाएगा.
Rani Mukherjee का दमदार किरदार
Rani Mukherjee ने ‘Mardaani’ सीरीज में शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया था. पहले पार्ट में बच्चों की तस्करी, दूसरे पार्ट में सीरियल रेपिस्ट के खिलाफ उनकी लड़ाई को दिखाया गया था. अब तीसरे पार्ट में भी वे किसी बड़े अपराध से पर्दा हटाने वाली हैं.
फिल्म से जुड़ी खास बातें
शूटिंग जून 2025 से शुरू होगी.
इस बार कहानी पहले से भी ज्यादा पावरफुल होगी.
YRF प्रोडक्शन हाउस इसे बड़े पैमाने पर बना रहा है.
फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे.
रानी मुखर्जी का बयान
फिल्म को लेकर रानी मुखर्जी ने कहा, ‘Mardaani 3′ मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण और एक्साइटिंग फिल्म होने वाली है. इस बार दर्शकों को कुछ ऐसा देखने को मिलेगा जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा.’
Mardaani 3 का ऐलान होते ही फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. Rani Mukerji की दमदार परफॉर्मेंस और यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म निश्चित ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. अब बस इंतजार है जून 2025 का, जब इसकी शूटिंग शुरू होगी और जल्द ही यह बड़े पर्दे पर आएगी.