अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना “जोगीरा सा रा रा” रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनके साथ टीवी एक्टर विशाल आदित्य सिंह भी जमकर ठुमके लगा रहे हैं.
अब बस कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. ऐसे में अभी से ही होली की धूम देखने को मिल रही है. इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का होली सॉन्ग “जोगीरा सा रा रा” रिलीजी हो चुका है. इसे गाने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा था, ऐसे में अब लोगों का ये इंतजार खत्म हो गया है.
अक्षरा और विशाल की जोड़ी पर लोगों ने लुटाया प्यार
वहीं आपको बता दें कि इस गाने ने रिलीज होते ही हर तरफ धूम मचा दी है. साथ ही इसमें खास बात ये है कि इस सॉन्ग में टीवी के मशहूर एक्टर और बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह अक्षरा सिंह के साथ होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं.
‘जोगीरा सा रा रा’ गाना बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया
बता दें कि ‘जोगीरा सा रा रा’ को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं इस गाने को पूरी तरह से बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. आप गाने में देख सकते हैं कि इसमें होली के रंग, मस्ती और धमाल दिखाई दे रहा है. साथ ही गाने में विशाल और अक्षरा की केमस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है. ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है. इसके साथ ही इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
गाने को लेकर क्या बोलीं अक्षरा सिंह?
वहीं आपको बता दें कि इस गाने रिलीज पर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने कहा, ‘कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जान सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है. यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलगा.’ साथ ही उन्होंने इन गाने में आपने फैंस से ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील की है.